मॉन्ट्रीयल। सेकंड कप कैनेडा ने मॉन्ट्रीयल स्थित जैवीश जनरल अस्पताल को दी जाने वाली फ्रैन्चाईजी को बंद करने की अधिकारिक घोषणा कर दी हैं, जानकारों के अनुसार, सेकंड कप कैफ़े एक कैनेडियन रेस्तरां श्रृंखला, कॉफी रिटेलर और रोस्टर है। इसका मुख्यालय मिसिसॉगा, ओंटेरियो में है। इसके स्टोर गर्म और ठंडे पेय पदार्थ, पेस्ट्री, स्नैक्स, पहले से पैक किए गए खाद्य पदार्थ, गर्म और ठंडे सैंडविच और मग और टम्बलर सहित पेय पदार्थ बेचते हैं।
शनिवार को की गई अधिकारिक घोषणा में कंपनी के सीईओ पीटर ममास ने मीडिया को बताया कि हम देश में किसी भी ऐसी संस्था की सहायता नहीं कर सकते जो घृणित विचारों को प्रोत्साहित कर रही हों। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने फोन पर एक लघु फिल्म देखी जिसमें घृणित विचारों और जातिवाद को बढ़ावा देने की बातें कही गई, इसमें कार्य करने वाली महिला अभिनेत्री हमारे फ्रैन्चाईजी में कार्य करती हैं जिसके लिए सेकंड कप कैनेडा की यह जिम्मेदारी होती हैं कि देश में घृणित विचारों को रोकने के लिए इस प्रकार के कठोर कदम उठाएं जाएं, जिससे भविष्य में इस प्रकार के कार्यों को करने से लोग भय करें।
उन्होंने यह भी माना कि रविवार को अस्पताल के कर्मचारियों से हुई बात में भी इस बात की पुष्टि की गई कि इस फिल्म में कार्य करने वाली महिला अस्पताल की कर्मचारी हैं। कथित महिला ने गत गुरुवार को कॉनकोरडिया यूनिवर्सिटी के बाहर भी फिलीस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया था, इस पूरे कार्य में उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था, जिससे कोई उन्हें पहचाने नहीं। यहूदियों के विरोध में फिलीस्तीनियों के साथ खड़ी महिला के कारण पूरे अस्पताल के कर्मचारियों पर बात आ गई हैं और कंपनी अपनी फ्रैन्चाईजी इस अस्पताल से वापस लेने की कार्यवाही को आरंभ करने जा रहा हैं। जिससे देश में कहीं भी यहूदियों के विरोध में किसी भी प्रदर्शन को प्रोत्साहन नहीं मिल सके।
वहीं एक अन्य वीडियो में यहीं महिला नाजीवाद को बढ़ावा देती दिखी, इस महिला ने अपने बयान में कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में यूरोप में यहूदियों को समाप्त करने के लिए जैसे नाजि योजना बनाई गई थी, अब भी उसी योजना की आवश्यकता हैं। ममास ने माना कि हमें अपने कथन रखने का पूरा अधिकार हैं, परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि हम किसी भी अन्य धर्म का विरोध करें और समाज में घृणा को प्रोत्साहित करें। इससे हिंसा को भी फैलाने में मदद मिलती हैं और देश में अराजकता बढ़ती हैं। सूत्रों के अनुसार भविष्य में सेकंड कप कैनेडा मॉन्ट्रीयल के इस अस्पताल में अपनी कॉफी चैन को नियमित रखने में कठिनाई व्यक्त कर रही हैं, जिसके कारण अस्पताल को भी मिलने वाले अनुदान में कठिनाई हो सकती हैं।
Comments are closed.