टेलर स्विफ्ट के आगामी कॉन्सर्ट टोरंटो में : ईरस टूर प्रमुख
Taylor Swift's upcoming concert in Toronto: Erus Tour heads
टोरंटो। प्रख्यात पोप गायिका टेलर स्विफ्ट के आगामी कार्यक्रम टोरंटो में सुनिश्चित होंगे, इस बात की घोषणा करते हुए टेलर के कार्यक्रमों के आयोजक ईरस टूर के प्रमुख ने मीडिया को बताया कि अगले माह के प्रथम सप्ताहंत में टेलर के कॉन्सर्ट से भी टोरंटो वासी एक बार फिर से आनंदित हो सकेंगे।
इससे पूर्व टेलर ने अभी हाल ही में मॉन्ट्रीयल में भी अपनी प्रस्तुतियों से प्रशंसकों का दिल जीता था। ईरस के अनुसार आगामी 6 से 8 दिसम्बर तक ये सभी शो बीसी प्लेस में होंगे। जिसमें टेलर के हजारों प्रशंसकों के पहुंचने की आशा जताई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अंतिम तीन शो वैनकुअर में आयोजित होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना हैं।
जानकारों ने यह भी बताया कि इस अवसर पर कई ठग टिकटों का लालच देकर प्रशंसकों से ठगी भी कर सकते हैं, इसलिए पूर्ण रुप से सतर्क रहें और किसी भी ऐसे संदेश को भली प्रकार से जांच के बाद ही जवाब दें अन्यथा आपके साथ कोई भी वित्तीय ठगी हो सकती हैं। कई ठग आपसे टिकट के नाम पर आपको नकली टिकट दे रहें और इसके बदले आपसे एक अच्छी खासी रकम भी ठग रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो ईरस टूर दुनिया के पांच महाद्वीपों में टेलर के सभी शोज के लिए अनुमोदित हैं और वे ही सभी प्रकार के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालते हैं। इससे पहले मॉन्ट्रीयल में होने वाले पहले तीन शोज जोकि 14 से 16 नवम्बर के बीच हुए, उन्हें भी ईरस की देखरेख में आयोजित किए गए।
टूर कंपनी ने यह भी बताया कि उन्होंने 150 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया हैं, इन सभी कॉन्सर्नों ने अपने सभी प्रशंसकों पर बहुत अधिक प्रभाव ड़ाला हैं, जिसके कारण टेलर के कार्यक्रमों में प्रशंसकों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। भुगतान सर्विसों ने अपने आंकड़ों में यह भी बताया कि टेलर के भावी कार्यक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जोकि देश के पर्यटन व संस्कृति के लिए बहुत उत्तम हैं।
कपड़ों के रिटेलरों ने यह भी माना कि इस समय पूरे देश में टेलर से संबंधित अनेक क्लोथ स्टोरों का यह भी मानना हैं कि इससे 32 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई हैं, वहीं संबंधित एक्ससरीज में 78 प्रतिशत तक की वृद्धि ने यह भी साबित किया हैं कि टेलर स्वीफ्ट देश में कितनी अधिक विख्यात हैं।
वहीं प्रख्यात अर्थशास्त्री एवरी शेनफिल्ड ने भी माना कि इस समय देश के इसी प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी बहुत अधिक मदद मिलेगी। टेलर के प्रशंसक टोरंटो और वैनकुअर में एकत्रित हो रहे हैं, जिससे परिवहन विभाग को भी इससे अधिक लाभ मिल रहा हैं।
आगामी कार्यक्रमों के लिए टोरंटो और वैनकुअर की संबंधित फ्लाईट टिकटों की भी मारामारी चल रही हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग व विमानन कंपनियों ने भी अपनी नई योजनाओं को बनाना आरंभ कर दिया हैं। यहीं नहीं भावी दिनों में टोरंटो और वैनकुअर के होटलों में भी खाली रुमसं मिलने का संकट उत्पन्न होता नजर आ रहा हैं।