जारी हड़ताल को समाप्त के लिए कैनेडा पोस्ट ने प्रस्तुत किया फ्रेमवर्क

Canada Post presents framework to end ongoing strike

Canada Post presents framework to end ongoing strike
Canada Post presents framework to end ongoing strike

टोरंटो। 55,000 से अधिक डाक कर्मचारियों व अधिकारियों की हड़ताल समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही, इसके लिए अब संबंधित विभाग अन्य प्रयासों में लग गया हैं, जिसके लिए रविवार को कैनेडा पोस्ट ने अपना नया फ्रेमवर्क तैयार किया हैं। कैनेडा पोस्ट के अधिकारियों ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर दिए अपने बयान में माना कि आगामी होलीडे सीजन में आम जनता को परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़े, इसलिए यह फ्रेमवर्क तैयार किया गया हैं, वही यूनियन के कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली हैं, फिलहाल फ्रेमवर्क तैयार किया गया हैं, जिसे लागू करना मतलब कंपनी भी अब अगले समझौते पड़ाव की ओर अग्रसर हैं, जिसका हम भी स्वागत करेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह सूत्रों के अनुसार कैनेडा पोस्ट और कैनेडियन पोस्टल कर्मचारियों की यूनियन (सीयूपीडब्लयू) के मध्य विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा। गत बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय मध्यस्थ अधिकारी ने मामले की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि यूनियन और क्राउन के बीच की वार्ता को स्थगित कर दिया गया हैं और आगामी बैठक की सूचना जल्द ही जारी की जाएंगी।

वहीं केंद्रीय श्रम मंत्री स्टीवन मैक्कीनॉन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई सूचना में कहा कि कुछ मामलों को सुलझा लिया गया हैं, लेकिन अभी भी अन्य कुछ बातों पर सहमति नहीं बन पाई हैं, जिसके लिए दोनों पक्षों को समय दिया गया है, उन्होंने संभावना जताई कि जल्द ही मामला सुलझ जाएंगा। गत आठ दिनों से चली आ रही हड़ताल के कारण अब परेशानियां बढ़ रही हैं, जिसके कारण उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही परेशानी का समय हैं, जिसे सूझबूझ के साथ हल कर लिया जाएंगा। मध्यस्थता के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे और सर्वोत्तम अधिकारी को इसके लिए चुना जाएंगा।

ज्ञात हो कि गत 15 नवम्बर से अनुमानित 55,000 कैनेडा पोस्ट कर्मचारी हड़ताल पर हैं और इससे कई प्रकार की डाकीय परेशानियों का सामना व्यापारी व आम नागरिक कर रहे हैं, विशेष तौर पर सरकारी दस्तावेजों व अन्य उत्पादों की आवा-जाही में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ज्ञात हो कि कैनेडा पोस्ट के कर्मचारियों और कंपनी के अधिकारियो के मध्य अभी तक कोई भी समझौता नहीं हो पा रहा हैं। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से कैनेडा पोस्ट के कर्मी हड़ताल पर गए हुए हैं और इससे कार्यों में कई प्रकार के व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।

वहीं कैनेडा पोस्ट के प्रवक्ता जॉन हैमीलटन ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी ने हड़ताली कर्मचारियों के सामने पार्ट-टाईम कार्य करना का प्रस्ताव दिया था, जिसके वेतन से उनका वर्तमान वेतन भी बढ़ जाएंगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया कि वर्तमान समय के बाद कार्य करने पर और अधिक समस्याएं बढ़ेगी। जबकि कंपनी का कहना है कि वे फुल-टाईम और पार्ट-टाईम के रोजगारों को मिश्रित रुप से करवाना चाहती हैं, इस पर संस्था को विचार करना चाहिए, इससे कर्मचारियों पर कार्य का अधिक बोझ भी नहीं होगा और कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित वेतन भी मिल सकेगा।

आंकड़ों की माने तो कैनेडा पोस्ट को वर्ष 2018 में सबसे अधिक घाटा 3 बिलीयन डॉलर आंका गया था, जिसके बाद वर्ष 2024 में इसमें 490 मिलीयन डॉलर की और अधिक बढ़ोत्तरी ने इस संस्था की और अधिक कमर तोड़ दी हैं और उसके उपरांत कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिसे पूरा करना असहनीय हो रहा हैं। फिलहाल इस विवाद का अभी तक कोई भी हल नहीं निकला हैं, जिसके लिए सभी आगामी दिनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.