कैनेडियन सांसद मिले अमेरिकी उप राष्ट्रपति से

Canadian MP meets US Vice President

Canadian MP meets US Vice President
Canadian MP meets US Vice President

वाशिंगटन। कंसरवेटिव सांसद जमिल जीवानी गत दिनों अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्पाद संबंधी धमकी के बाद मामले को सुलझाने के इरादे से अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वान्स और ब्रिटीश कंसरवेटिव विपक्षी नेता केमी बेडनॉच ने मिलें। शनिवार को आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए जमिल जीवानी ने पत्रकारों को बताया कि रात्रि भोज सबसे अच्छा अवसर होता हैं, जहां हम अपनी इच्छाओं के अनुसार स्थितियों को प्रारुप देने का कार्य करते हैं।

उन्होंने यह भी माना कि अचानक से अमेरिका के नए राष्ट्रपति द्वारा कैनेडा और मैक्सिकों से सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत तक शुल्क वसूलने की बात ने कैनेडा में हड़कंप मचाकर रख दिया। जमिल ने चर्चा में उप-राष्ट्रपति से कहा कि अमेरिका और कैनेडा बहुत लंबे समय से अभिन्न मित्र हैं और इस प्रकार से केवल अपने निजी लाभ के लिए मित्र देशों से अधिक उत्पाद शुल्क वसूलना पूर्ण रुप से अनुचित हैं।

उन्होंने पुराने दिनों का वास्ता देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्व तक अमेरिका, कैनेडा और मैक्सिको आपस में त्रिदेशीय संधि नीतियों पर व्यापार कर रहे थे, इसी की सार्थकता के लिए मुक्त व्यापार संधि आरंभ की गई थी, लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने उसे परिवर्तित करके इसे नया रुप देना का प्रयास किया हैं। अमेरिकी घुसपैठ को रोकने के ईरादे से ट्रंप द्वारा उत्पाद शुल्कों को बढ़ाने के नियम को लागू करना, एक नया प्रयोग होगा।

ज्ञात हो कि यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटक्शन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में करीब 44 हजार भारतीय नागरिकों ने अवैध रुप से सीमा पार करने की कोशिश की थी, जो उससे पहले साल यानि 2023 से करीब 14 हजार ज्यादा हैं। भारत 2023 में यह संख्या 30 हजार और 2022 में सिर्फ 17,331 थी।

अमेरिकी जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि कैनेडा की उत्तरी सीमा से यह घुसपैठ सबसे अधिक होता हैं। जिसमें सबसे अधिक प्रवासी नागरिक प्रतिवर्ष गिरफ्तार किए जाते हैं। ट्रंप ने अपने प्रत्येक बयान में माना कि देश की सीमा सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़े मुद्दों में से एक हैं।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा ओर इमिग्रेशन के मुद्दे पर शुक्रवार को ही फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप ने कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से मुलाकात की हैं। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनके समाधान के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की आवश्यकता होगी। इन मुद्दों पर ड्रग संकट और अवैध अप्रवासन प्रमुख हैं।

वहीं केंद्रीय लोक सुरक्षा मंत्री ने भी अपने ओपन लेटर में कहा कि अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच अपनी सीमा नीतियों को सख्त करने के लिए कदम उठाएं हैं। कैनेडा ने वीजा के नियम भी बदले हैं। कैनेडियन सरकार ने भी अमेरिका से वादा किया हैं कि अपने देश की उत्तरी सीमाओं को सख्त किया जाएंगा जिससे अवैध घुसपैठ को पूर्ण रुप से रोका जा सके। इन वीजा के प्रवाह को रोकने से अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे।

You might also like

Comments are closed.