Mississauga News : बजट में कटौती पर पील पुलिस बोर्ड ने सिटी की निंदा की

City of Peel Police Board condemns city over budget cuts

– बोर्ड ने कहा कि 144 मिलीयन डॉलर की वृद्धि मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन की सुरक्षा के लिए बहुत कम निवेश था

Mississauga News : बजट में कटौती पर पील पुलिस बोर्ड ने सिटी की निंदा की
Mississauga News: Peel Police Board condemns City over budget cuts

Mississauga News : मिसिसॉगा। पील पुलिस बोर्ड ने अपने ताजा बयान में यह स्पष्ट कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन की सिटी कमेटियों ने उनके आगामी बजट में 144 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त वृद्धि को साफ तौर पर नकार दिया हैं।

ज्ञात हो कि बढ़ते कानूनी अपवादों के कारण पील पुलिस बोर्ड ने संस्था के बजट में 144 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त वृद्धि के प्रस्ताव को सिटी के सामने प्रस्तुत किया था, जिससे मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में बढ़ती हिंसक घटनाओं को रोकने में पुलिस विभाग की और अधिक मदद की जा सके, प्रस्ताव में यह भी कहा गया था कि यह राशि सिटीयों की सुरक्षा के लिए बहुत कम निवेश हैं, इसलिए इसे तुरंत पारित करते हुए स्थानीय सुरक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान करनी चाहिए।

सूत्रों की माने तो इस वर्ष पील पुलिस के बजट में एतिहासिक बढ़ोत्तरी की संभावना लगाई जा रही थी, लेकिन गुरुवार को बजट 2025 मेें पील पुलिस को अतिरिक्त 144 मिलीयन डॉलरस या 23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर मिसिसॉगा काउन्सिल ने अन्य सभी बातें समान रखते हुए प्रस्ताव को लौटा दिया।

वहीं मिसिसॉगा मेयर ने पुलिस बजट पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि हम किसी भी अन्य विवादों मेें नहीं फंसना चाहते, इसलिए इस बजट में अतिरिक्त कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं। उन्होंने यह भी माना कि पुलिस बल में अतिरिक्त नियुक्तियां भी इस वर्ष नहीं की जा सकती और न ही वर्तमान कार्यरत कर्मियों में कोई कटौती की जाएंगी। क्योंकि पहले ही आम जनता पर करों का अतिरिक्त बोझ ड़ाला जा चुका हैं, यदि ऐसा हुआ तो स्वयं को मारने जैसा होगा। इन्हीं कारणों से वर्ष 2025 के बजट में मिसिसॉगा के लोगों को 9.3 प्रतिशत के ओवरऑल बढ़ोत्तरी का सामना करना पड़ेगा।

वहीं दूसरी ओर ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने पील पुलिस बजट में बढ़ोत्तरी न करने के प्रस्ताव को मिसिसॉगा काउन्सिल द्वारा ठुकरा दिए जाने पर मेयर ब्राउन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सिटीज ऐसा नहीं कर सकते वर्तमान में घरेलू हिंसा, लूट और कार चोरियों जैसे मामलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मजबूती बहुत अधिक आवश्यक हैं, यदि वे मानसिक रुप से परेशान रहेंगे तो अपना कार्य उचित प्रकार से नहीं कर सकते, इसलिए भावी परेशानियों को देखते हुए यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हैं, इसके लिए मना करना अनुचित कार्य होगा, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।

ज्ञात हो कि पील पुलिस बजट को पारित करने के लिए पील पुलिस सेवा बोर्ड के प्रांतीय अध्यक्ष और ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा के मेयरस की सहमति अनिवार्य हैं तभी कोई भी प्रस्ताव पारित हो सकता हैं।

You might also like
Leave A Reply