डॉ. हमीदा मेघानी बनी पील प्रांत की नई स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी

Dr. Hamida Meghani becomes the new Medical Officer of Health of Peel Province

– इससे पूर्व डॉ. मेघानी हाल्टन प्रांत में वरिष्ठ डॉक्टर के रुप में कार्यरत थी ओर इसके अलावा पिछले दस वर्षों से वह हैमीलटन में भी सहायक चिकित्सा अधिकारी के रुप में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रही थी।

Dr. Hamida Meghani becomes the new Medical Officer of Health of Peel Province
Dr. Hamida Meghani becomes the new Medical Officer of Health of Peel Province

ब्रैम्पटन। डॉ. हमीदा मेघानी जो गत दिनों हाल्टन प्रांत की वरिष्ठ डॉक्टर के रुप में कार्यरत थी अब पील प्रांत की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रुप में कार्य करेंगी। वह अपना पद आगामी 18 फरवरी से संभालेंगी, उनका वास्तविक पद एक चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (एम ओ एच) का होगा।

सूत्रों के अनुसार इस संबंध में की गई घोषणा में बताया गया कि उन्हें कई सामाजिक कार्यों में प्राथमिकता के साथ प्रतिभागिता करने के लिए यह पद सौंपा गया। ज्ञात हो कि इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय स्वाथ्य सेवा कमीश्नर नैन्सी पॉलसीनेली ने पत्रकारों को बताया कि पील प्रांत में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रुप में डॉ. मेघानी का भव्य स्वागत हैं, उन्होंने आशा ही नहीं विश्वास जताया कि डॉ. हमीदा मेघानी संबंधित समाज के लिए पहले से भी अच्छा प्रबंधन व स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति करने में अपना पूरा प्रयास करेंगी।

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी अन्य संक्रामक बीमारियों के उपचार के लिए डॉ. मेघानी से ही सलाह ली जाएंगी, इस संबंध में कई स्वास्थ्य सहायकों की भी आवश्यकता होगी, जिसके लिए प्रयास जारी हैं। जानकारों ने यह भी बताया कि डॉ. मेघानी पिछले दस वर्षों से हाल्टन प्रांत में एक चिकित्सा कमीश्नर और चिकित्सा अधिकारी के वरिष्ठ पद पर आसीन थी। इसके अलावा वह पिछले कुछ समय से हैमीलटन में भी स्वास्थ्य अधिकारी के रुप में कार्यरत थी।

यहीं नहीं डॉ. मेघानी ने कुछ समय तक टोरंटो एंड मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी में अपने उम्दा कार्यों की छाप छोड़ चुकी हैं। पील प्रांत की अध्यक्ष व सीईओ नंदो लानीका ने भी अपने संबंोधन में माना कि भविष्य में पील प्रांत की स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. हमीदा मेघानी को चुना हैं। मैक्गील यूनिवर्सिटी ने भी माना अच्छे स्वास्थ्य प्रबंधन का प्रभाव पड़ोसी प्रांतों पर भी पड़ सकता है, इसलिए इस पद के लिए देश की सर्वोत्तम स्वास्थ्य प्रबंधकों में से एक को चुना गया हैं।

You might also like

Comments are closed.