राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही संभावित टैरिफों में ओंटेरियो को शामिल किया गया

Ontario included in potential tariffs early in President Donald Trump's second term

– डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना कार्यभार संभालेने के पश्चात जो सबसे पहला कार्य किया हैं, उसमें टैरिफों को लागू करने के लिए हस्ताक्षर हैं

Ontario included in potential tariffs early in President Donald Trump's second term
Ontario included in potential tariffs early in President Donald Trump’s second term

ओंटेरियो। पिछले पूरे वर्ष जिन बातों के लिए पूरा देश परेशान रहा, उनमें से सबसे ऊपर अमेरिका द्वारा संभावित टैरिफ विवाद था, जिसे अपने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद विश्व के कई देशों पर टैरिफ योजनाएं थोपने की बात कहीं गई। उनका मानना है कि टैरिफ संबंधी नीतियों को अपनाने से ही अमेरिका में बढ़ती घुसपैठ की समस्याओं को दूरा किया जा सकेगा।

ओंटेरियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने भी अपने संबोधन में माना था कि यदि अमेरिका इस प्रस्ताव को लागू करता हैं तो इससे केवल ओंटेरियो में ही आधी मिलीयन से अधिक लोगों के रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। वाशिंगटन डी.सी. द्वारा इस सबंध में जारी अधिसूचना में बताया गया कि शपथ ग्रहण के साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने सैकड़ों कार्यकारी आदेशों की घोषणा की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अमेरिका को एक बार फिर से सर्वोपरि बनाना हैं, जिसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। ट्रम्प कार्यकाल में 37 बिलीयन डॉलर की वस्तुओं को अमेरिका में पहुंचाया गया हैं जिनके ऊपर टैरिफों को बढ़ाया जाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं, इसलिए जानकारों के अनुसार दोनों देशों को मिलकर सभी संयुक्त निर्णय लेने चाहिए, जिसका अच्छा परिणाम दोनों देशों पर पड़ेगा। देश के 45वें राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको की सीमा पर आपातकाल लगाने की घोषणा की और मैक्सिको ड्रग कार्टेल को आतंकवादी संगठन घोषित किया जो अमेरिका में अपराध एवं आतंकवाद फैलाते हैं।

उन्होंने घुसपैठ को रोकना और महंगाई को रोकना अपनी प्राथमिकता बतायी और तेल के उत्खनन को बढ़ावा देने का भी एलान किया। आयात निर्यात को संतुलित बनाने की भी घोषणा की। शुल्क लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे को तैसा की तर्ज पर व्यवहार करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोई सेंसरशिप नहीं होगी और राजनीतिक विरोधियों को गैर कानूनी तरीकों से निशाना बनाने की प्रथा बंद होगी।

देश में ऐसे समाज को बनाएंगे जो रंगभेद को दूर करके प्रतिभा को बढ़ावा दे। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू होता है। अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण होगा। मैं इस विश्वास और आशा के साथ राष्ट्रपति पद पर लौटा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत में हैं।

देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। संपूर्ण विश्व पर सूर्य का प्रकाश बरस रहा है। और अमेरिका के पास इस अवसर का लाभ उठाने का ऐसा मौका है जैसा पहले कभी नहीं था, लेकिन सबसे पहले, हमें अपने सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। हालांकि वे काफी संख्या में हैं, वे इस महान गति से नष्ट हो जाएंगे जिसे दुनिया अब अमेरिका में देख रही है।’

श्री ट्रम्प ने कहा, ‘इस दिन से, हमारा देश फलेगा-फूलेगा और दुनिया भर में फिर से सम्मानित होगा। हम हर देश से ईर्ष्या करेंगे और हम अब खुद का फायदा नहीं उठाने देंगे। ट्रम्प प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत सरलता से अमेरिका को पहले रखूंगा। हमारी संप्रभुता पुन: प्राप्त की जाएगी। न्याय के पैमाने को फिर से संतुलित किया जाएगा और न्याय विभाग और हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी ऐसा राष्ट्र बनाना होगा गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र है।’

You might also like
Leave A Reply