राष्ट्र हित मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता : क्रिस्टीया फ्रीलैंड
National interest is my biggest priority: Chrystia Freeland
– पूर्व वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने अपने संबोधन में माना कि कैनेडियनस मौका दें तो वह ट्रुडो के स्थान पर प्रधानमंत्री बन सकती हैं, जिसके लिए ट्रम्प के साथ समझौते पर वार्ता उनकी सबसे बड़ी परीक्षा होगी
– प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बाद क्रिस्टीया ने आरंभ किया प्रचार
– प्रचार के पहले ही दिन प्रदर्शनकारियों ने ड़ाला व्यवधान
टोरंटो। गत रविवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के स्थान पर प्रबल दांवेदार के रुप में पूर्व वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने अपना प्रचार अभियान आरंभ कर दिया हैं। रविवार को पत्रकारों के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं अपने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कुछ भी कर सकती हूं, इसके लिए मुझे कोई नहीं रोक सकता।
ज्ञात हो कि अपने इस्तीफे के लगभग एक माह बाद ही क्रिस्टीया ने अपने समर्थकों के साथ यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस समय देश को ऐसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता हैं, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चर्चा करते हुए एक बार अवश्य विचार करें। दिसम्बर के मध्य में क्रिस्टीया ने अपने पद से इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की कैबीनेट को त्याग दिया था।
कैनेडा की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी के नेतृत्व को संभालने वाले पीयरे पॉईलीव्रे भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपना प्रभाव बनाने में नाकाम रहे हैं, जबकि उन्होंने इससे पूर्व भी ट्रंप के पहले कार्यकाल में उन्हें अपनी वाकपटुता के कारण प्रभावित किया था और कैनेडा के साथ मुक्त व्यापार नीति में शामिल होने के लिए रजामंद कर लिया था, अब पुन: उन्हें टैरिफ संबंधी मामलों के लिए मनाना उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ट्रुडो ने गत माह अपने कैबीनेट परिवर्तन के दौरान क्रिस्टीया के प्रोफाइल में बदलाव के संकेत दिए जिसके कारण नाराज पूर्व वित्तमंत्री ने अपना पद ही छोडऩा उचित समझा। उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री के साथ उनकी आर्थिक नीतियों पर सामंजस्य नहीं बना सकी जिसके कारण विवाद बढऩे के आसार में उन्होंने पद ही छोडऩा उचित समझा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस समय कैनेडा को ऐसे प्रधानमंत्री की भी आवश्यकता है जो देश की आर्थिक स्थिति को भी संभाले और वैश्विक प्रभावों से भी देश को बचाने का हर संभव प्रयास कर सके।
फ्रीलैंड ने भी माना कि कैनेडा कई मामलों में अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, जिसके कारण इस नीति पर ऐसी योजना बनानी होगी कि देश के व्यापार पर भी अधिक प्रभाव न पड़े और आपसी संबंध भी मधुर बनी रहें। क्रिस्टीया के समर्थकों का मानना है कि जैसे उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल में नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में भी ट्रंप के साथ प्रभावपूर्ण वार्ता की थी और राष्ट्रपति को इस अनुबंध में शामिल होने के लिए मनाया था, उसी प्रकार से इस बार भी वे एक सच्चे कैनेडियन के रुप में अपनी बात रखने में सफल होगी।
क्रिस्टीया ने यह भी कहा कि इस समय देश को ऐसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता हैं जिससे ट्रंप डरें, जबकि विपक्ष के प्रबल दांवेदार पीयरे पॉईलीव्रे में यह गुण नहीं हैं, वह अपने देश में ही अपनी पार्टी की नीतियों को प्रभावशाली तरीके से पेश नहीं कर पाते तो अमेरिकी राष्ट्रपति को कैसे प्रभावित करेंगे? इसके लिए उन्होंने ही लिबरल पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व संभालने की दौड़ में शामिल होने के लिए अपना प्रचार अभियान संभाला हैं।
Read Also : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही संभावित टैरिफों में ओंटेरियो को शामिल किया गया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ट्रुडो के इस्तीफे के बाद अब लिबरल पार्टी में नेतृत्व के लिए कई प्रकार की अटकलें लगनी आरंभ हो गई हैं, पूरे देश के लोगों के साथ-साथ दुनिया को भी इस समय कैनेडा के प्रधानमंत्री पद के नए दांवेदार की जिज्ञासा हो रही हैं। इस बीच गत रविवार को श्रममंत्री स्टीवन मैक्कीनॉन ने सभी अटकलों को समाप्त करते हुए स्पष्ट कहा कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और अपने पद पर वे संतुष्ट हैं।
सूत्रों की माने तो स्टीवन का नाम भी वर्तमान प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाना तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी सार्वजनिक घोषणा के बाद इस बात पर लगाम लग गया हैं। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि देश का प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जिसे अंग्रेजी और फ्रैन्च दोनों भाषाओं का ज्ञान हो, उसकी वाकपटुता से लोग प्रभावित हो सके, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझमें इस प्रकार की कला नहीं हैं, न ही मैं इस प्रकार के प्रचार अभियानों में भी भाग लेता हूं।
Read Also :ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद टैरिफों में बदलाव से मनीटोबा उद्योगों पर पड़ सकता हैं गहरा प्रभाव
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी को अपना अपना नेता चुनने के लिए आगामी 9 मार्च तक का समय सुनिश्चित किया गया हैं, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।