फ्रेजर इन्सटीट्यूट ने पील स्कूलों की टॉप से बॉटम तक रैकिंग निर्धारित की

Fraser Institute ranks Peel schools from top to bottom

– फ्रेजर इन्सटीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारी पीटर कॉले ने इस बारे में मीडिया को बताया कि ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा के इन स्कूलों को क्षेत्रीय औसत प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए गए

Fraser Institute ranks Peel schools from top to bottom
Fraser Institute ranks Peel schools from top to bottom

Mississauga News : मिसिसॉगा। पील प्रांत के स्कूलों को उनके प्रदर्शन के अनुसार फ्रेजर इन्सटीट्यूट द्वारा औसतन रैकिंग दी गई। ओंटेरियो के विभिन्न प्रांतों के स्कूलों की रैकिंग उनके आगामी योजनाओं को भी प्रभावित करती हैं। इस बारे में मीडिया को संबंधित रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए फ्रेजर इन्सटीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारी पीटर कॉले ने कहा बताया कि ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा में कुल स्कूलों को 10 में से 6.4 तक स्कोर दिया गया हैं। जिसका औसत 6.0 आंका गया हैं।

उन्होंने अपने साक्षात्कार में माना कि यह स्कोर स्कूलों के अच्छे प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा हैं, जोकि प्रसन्नता का विषय हैं। यदि आप प्राप्त अंकों के मध्य में हैं तो आपका प्रदर्शन उत्तम माना जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त यदि औसत से कम अंक प्राप्त हुए हैं तो आपको और अधिक मेहनत करनी होगी और अपने स्कूल के प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाते हुए उसे और अधिक उत्कृष्ट बनाना होगा। ओंटेरियो के टॉप स्कूलों को इस बारे में रिपोर्ट कार्ड दिए गए जिसमें उन्हें कहा गया कि यदि वे कुछ सुधार कर लें तो राज्य ही नहीं अपितु देश के टॉप स्कूलों में से एक होंगे।

गत 7 जनवरी को इस संबंध में अभिभावकों से भी पूरे राज्य के स्कूलों को उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर तुलना करने के लिए कहा गया था, जिससे वास्तविक रिपोर्ट का खुलासा हो सके। इस वर्ष कुल 746 पब्लिक, कैथोलिक और स्वतंत्र स्कूलों को इस रिपोर्ट में शामिल किया गया, जिनके अंकों के आधार पर ही इन्हें भविष्य की योजनाओं से जोडऩे के लिए भी चुना जा सकता है।

Read Also : ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद टैरिफों में बदलाव से मनीटोबा उद्योगों पर पड़ सकता हैं गहरा प्रभाव

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अल-मनारत हाईटस इस्लामिक स्कूल, जोकि एक निजी स्कूल हैं और इसी श्रेणी में पांच और स्कूलों की श्रृंखला भी शामिल हैं को परफेक्ट 10 अंक दिए गए हैं। यह स्कूल मिसिसॉगा में स्थापित हैं वहीं पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के जॉन फ्रेजर सैकेन्ड्री स्कूल को 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया, इस स्कूल श्रेणी में 20 स्कूलों की श्रृंखला शामिल हैं। जबकि कालेडन के टॉप स्कूलों में माने जाने वाले पीडीएसबी के माईफिल्ड सैकेन्ड्री स्कूल को 7 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला, इस स्कूल की श्रृंखला में कुल 25 स्कूल शामिल हैं।

Read Also : राष्ट्र हित मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता : क्रिस्टीया फ्रीलैंड

वहीं ब्रैम्पटनक जुडीथ नायमन सैकेन्ड्री स्कूल और मिसिसॉगा के वेस्ट के्रडिट सैकेन्ड्री स्कूल को सबसे कम अर्थात् 0 अंक मिला और ये स्कूल सभी क्षेत्रों में पीछे रहने के कारण राज्य के 742वें रैंक पर रखे गए हैं। कॉले ने यह भी बताया कि इस बार की रैङ्क्षकग रिपोर्ट शैक्षणिक नहीं हैं बल्कि इन स्कूलों में पढ़ाएं जाने वाले तरीकों के आधार पर निर्धारण किया गया हैं कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर कितना ऊंचा हैं। कॉले ने यह भी कहा कि इस प्रकार की रैकिंग अभिभावकों को आगामी स्कूलों के चयन में मदद करती हैं और भविष्य में स्कूल अपने प्रदर्शनों को सुधारे इस बात पर भी ध्यान दिया जाता हैं।

You might also like
Leave A Reply