Brampton News : पैट्रीक ब्राउन ने पेश किया 8.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी वाला बजट

Patrick Brown presented a budget with an increase of 8.4 percent

– इस बजट में 23 प्रतिशत की पुलिस फंडींग को बढ़ाते हुए आम ब्रैम्पटन वासियों पर कर वृद्धि करके उसे प्राप्त करने की योजना को प्रस्तुत किया गया हैं

Patrick Brown presented a budget with an increase of 8.4 percent
Patrick Brown presented a budget with an increase of 8.4 percent

Brampton News : ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने अपने बजट प्रस्तुतिकरण में संबोधन में कहा कि जनवरी में बजट प्रक्रिया के अंतर्गत नगरपालिका की लागतों में वृद्धि को भी स्वीकारना होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2025 पील पुलिस बजट में 23.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की मांग को भी बिना किसी स्पष्टीकरण के मानना होगा, नहीं तो हमारी सुरक्षा में ही सेंध लग सकती हैं।

उन्होंने यह भी माना कि आम जनता पर इस बार भी करों में वृद्धि करके ही वर्तमान स्थितियों को नियंत्रित किया जा सकता हैं। ब्राउन ने यह भी कहा कि गृहस्वामियों के लिए कठोर निर्णय सुनाते हुए सिटी के प्रस्तावित बजट में 8.4 प्रतिशत की करों में वृद्धि करना अनिवार्य हैं। जबकि दूसरी ओर विपक्ष ने इस बजट को पूर्ण रुप से नकारते हुए कहा कि इस बारे में सार्वजनिक रुप से कोई भी चर्चा नहीं की गई, जिसके कारण कोई भी वृद्धि अनुचित हैं।

विपक्ष का यह भी दावां हैं कि पिछले दस वर्षों से सिटी अपने प्रत्येक बजट में सिटी के गणमान्य सदस्यों से इस पर हॉलमार्क लगवाती रही हैं, लेकिन इस बार सिटी ने आनन-फानन मेें केैसे इसे पारित किया। ज्ञात हो कि गत शुक्रवार 10 जनवरी को सिटी मेयर पैट्रीक ब्राउन द्वारा सिटी बैठक में इस बजट को पारित किया गया, जिसके बाद सिटी की अधिकारिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

ब्रैम्पटन बोर्ड ऑफ ट्रेड के अध्यक्ष ग्लेन विलीयम्स ने अपने कथन में कहा कि यह बजट पूर्ण रुप से जन हितैषी नहीं हैं, इसमें बहुत अधिक करों में वृद्धि की गई, जिसके लिए मेयर ने कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया। वहीं सिटी की बजटींग प्रक्रिया को जनता के मध्य उजागर नहीं किया, जिसमें यह भी माना जा रहा हैं कि कुल सिटी के बजट में ब्राउन द्वारा 2.9 प्रतिशत के आंकड़ों का प्रयोग भी कोई उचित तथ्य प्रस्तुत नहीं कर रहे। यहीं नहीं मेयर द्वारा अनुमानित 8 प्रतिशत की करों में वृद्धि के लिए भी भावी योजनाओं को नजरअंदाज किया गया हैं।

जानकारों ने यह भी माना कि इस बार बजट में करों को भी दो प्रकार से बांटा गया है। पील टैक्स और स्कूल बोर्ड टैक्स, जिसे सुनकर ब्रैम्पटन वासियों ने स्कूलों पर कर लगाने की नीति को बेकार बताया। सूत्रों का यह भी मानना है कि इस प्रकार से करों में वृद्धि करके संतुलन का बजट प्राप्त नहीं किया जा सकता, पिछले वर्ष भी यहीं कारण देते हुए करों में वृद्धि की गई थी, लेकिन उसका प्रतिफल इतना सार्थक नहीं आया जितनी उम्मीद जताई गई थी।

Read Also : ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद टैरिफों में बदलाव से मनीटोबा उद्योगों पर पड़ सकता हैं गहरा प्रभाव

पड़ोसी सिटी काउन्सिलरों का कहना है कि मेयर कतई भी ये न सोचें कि वे अपनी मनमानी चला सकते हैं। विपक्षियों का यह भी दावां हैं कि अभी हाल ही में पारित हुए टोरंटो के चुनावों में संपत्ति करों में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई और माना जा रहा हैं कि इससे भी संबंधित सिटी अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकती हैं। जिसके लिए इस बार सिटी ऑफ ब्रैम्पटन को भी अपने करों में अत्यधिक वृद्धि नहीं करनी चाहिए थी।

काउन्सिल के पिछले सत्र में सिटी में आयोजित बैठक में माना था कि ब्राउन के अधिकारिक नेतृत्व में इस बजट को पारित किया गया और काउन्सिलरों का यह भी मानना है कि इसके अलावा कोई अन्य योजना उचित नहीं थी, इस बार यह भी माना जा रहा है ंकि सिटी व राज्य सरकारों की मदद से वर्तमान लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कई योजनाओं को कार्यन्वित किया जाएंगा।

Read Also : राष्ट्र हित मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता : क्रिस्टीया फ्रीलैंड

मेयर ब्राउन ने इस बजट को स्ट्रॉन्ग मेयर पावरस नीति के अंतर्गत पारित कर दिया हैं, इस बार केवल सिटी के कर्मचारियों के अलावा कोई भी अन्य वर्ग इस बजट से प्रसन्न नजर नहीं आया, क्योंकि इस बार केवल सिटी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि ब्रैम्पटन में रहने वाले अप्रवासी नागरिकों के लिए अपना जीवन यापन करना और अधिक कठिन हो जाएंगा।

मेयर पैट्रीक ब्राउन द्वारा पारित बजट 2025 की प्रमुख झलकियां :

  • 2026 तक पर्यावरण सुरक्षा के लिए 3.5 मिलीयन डॉलर का निवेश
  • सिटी में चालू परिवहन परियोजनाओं को और अधिक विकसित करने के लिए कार्य करना, जबकि लंबित योजनाओं में से 460,000 डॉलर की कटौती कर आवश्यक योजनाओं पर ही निवेश करना।
  • सिटी के एनवायरमेंटल मास्टर प्लान से 300,000 डॉलर को निकालना और इस वर्ष बसों की खरीद में भी 89.7 मिलीयन डॉलर के स्थान पर 55.3 मिलीयन डॉलर का निवेश स्वीकारना
  • पुन: नवीनीकरण की बस योजना में से 15.4 मिलीयन डॉलर की कमी करना। 300,000 डॉलर के निवेश से बस शैल्टरों का विकास करना और लघु निवेशों के लिए 400,000 डॉलर की राशि को सुरक्षित रखना।
  • बड़े स्तर की परिवहन परियोजनाओं को फिलहाल रोकते हुए आवश्यक योजनाओं में ही निवेश करना।
  • इसके अलावा भी कई परिवर्तनों को इस बार मंजूर किया गया हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी सिटी ऑफ ब्रैम्पटन की अधिकारिक वैबसाईट पर जारी की गई हैं।
You might also like
Leave A Reply