वर्तमान में अमेरिकन कंपनियों के साथ अनुबंध नियमित रखना मुश्किल : वित्तमंत्री

At present it is difficult to maintain regular contracts with American companies: Finance Minister

At present it is difficult to maintain regular contracts with American companies: Finance Minister
At present it is difficult to maintain regular contracts with American companies: Finance Minister

क्यूबेक। वित्तमंत्री क्रिस्टाइन फ्रेन्चेटी ने माना कि वर्तमान अमेरिकी टैरिफों में 25 प्रतिशत की वृद्धि के आरंभ होने के बाद अब अमेरिकन कंपनियों के साथ आगामी अनुबंधों को चलाना मुश्किल होगा। सोमवार को इस संबंध में रेडियो-शो के अंतर्गत बोलते हुए वित्तमंत्री ने माना कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं अपने लिए मुश्किलें पैदा की हैं, जिसका खामियाजा अब अमेरिकन कंपनियों को भुगतना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हम अधिक टैरिफ का भुगतान नहीं कर सकते और इसके लिए कम टैरिफों पर अमेरिकन कंपनियों को कार्य करना मुश्किल होगा।

ओंटेरियो प्रीमियर डग फोर्ड ने इससे पूर्व ही इस स्थिति के लिए अमेरिकन कंपनियों को आगाह करते हुए कहा था कि इन टैरिफों को लगाने से पूर्व विचार अवश्य करना चाहिए। ईलॉन मस्क के स्टारलिंक के साथ ओंटेरियो के 100 मिलीयन डॉलर के व्यापारिक संबंधों पर तलवार लटकी हुई हैं। वहीं सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में जिसके अंतर्गत 15000 योग्य मकानों के निर्माण की परियोजनाओं में भी अवरोध उत्पन्न हो सकता हैं।

क्यूबेक सरकार ने यह भी माना कि आगामी कई परियोजनाओं को भी नियमित रखने में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। प्रीमियर फ्रान्सकोइस लेगाउल्ट ने मीडिया को बताया कि इस समय देश में व्यापारिक युद्ध की स्थितियां बन गई हैं, जहां अमेरिका कैनेडा के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लेने की घोषणा कर चुका हैं तो कैनेडा भी अमेरिकन को दी जाने वाली सेवाओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बना रहा हैं, इससे न केवल रोजगार में कटौती होगी बल्कि दोनों देशों में भी अराजकता फैलने जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी।

इस बारे में एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि उनके जीवन काल में ऐसा पहली बार हो रहा हैं जब अमेरिका-कैनेडा के आपसी रिश्तों में इतनी अधिक दूरियां आ रही हैं। यहीं नहीं दोनों देशों में लोकतंत्र, लिंग समान और धर्मनिरपेक्षता आदि मुद्दों पर भी चर्चा होगी। राज्य के प्रवासी मंत्री जीन फ्रान्सकोइस रॉबर्ज ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद राज्य में रोजगार को लेकर समय= पर कई कटौतियां की जा रही हैं, लेकिन इस बार यदि यह टैरिफ विवाद नहीं हटा तो देश में और अधिक भ्रम की स्थितियां पैदा हो जाएंगी जिसे संभालना और अधिक कठिन होगा।

फिलहाल सरकारी सूत्रों ने यह भी माना कि उन्होंने खुली व्यापार व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के पालन को आर्थिक विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शुल्क लगाने से आर्थिक अस्थिरता बढ़ती है और महंगाई में इजाफा होता है, जिससे सभी पक्षों को नुकसान पहुंचता है। यदि अमेरिका यूरोपीय उत्पादों पर शुल्क लगाता है, तो प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि “ईयू किसी भी अनुचित या मनमाने शुल्क के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देगा।”

Read Also : ओंटेेरियो चुनाव 2025 : मिसिसॉगा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा

उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार और निवेश संबंध दुनिया में सबसे बड़े हैं, और यह संबंध बहुत महत्वपूर्ण है। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से ही ब्रुसेल्स दोनों पक्षों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है और व्यापार युद्ध टालने के लिए बातचीत कर रहा है। लेकिन पिछले हफ्ते ट्रंप ने फिर कहा कि वह यूरोपीय संघ के उत्पादों पर शुल्क जरूर लगाएंगे।

You might also like

Comments are closed.