
अल्बर्टा। अल्बर्टा प्रीमियर डेनियल स्मिथ के दूसरे कार्यकाल में भी राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं उचित प्रकार से कार्य नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण एक बार फिर से अल्बर्टा हेल्थ सर्विसस बोर्ड में परिवर्तन किया गया है, जिसके अंतर्गत अब एएचएस के कार्यकारी सीईओ और राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के उपमंत्री के रुप में आंद्रे ट्रेमबले को चुना गया हैं।
स्मिथ सरकार ने यह भी माना कि इस बदलाव से वर्तमान अव्यवस्था को कम करने में सहयोग मिलेगा। सरकारी सूत्रों ने यह भी माना कि पिछले बदलावों के कारण भी मौजूदा अस्पतालों में सेवाओं को नियमित नहीं किया जा सका था, जिसके लिए एक बार फिर से एएचएस बोर्ड के नेतृत्व में परिवर्तन को अंजाम दिया गया हैं।
सरकार ने जनता से वादा किया था कि वे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाएंगे, इसी श्रेणी में बोर्ड में बदलाव को अंजाम दिया गया हैं। सरकार इस परिवर्तन के बाद चार पृथक एजेंसियों को कार्यन्वित करेंगी जिसमें एक्यूट केयर (अस्पताल प्रबंधन), प्राथमिक कल्याण, दीर्घ कालीन व नियमित कल्याण कार्य और मानसिक स्वास्थ्य व एडीक्शन को संचालित किया जाएंगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में भी यह माना गया कि एएचएस में परिवर्तन करके ही मौजूदा अव्यवस्था को कम करने में मदद मिल सकेगी।
सरकार ने अपने वादों में राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और संबंधित बढ़ती समस्याओं को नियंत्रण करने के लिए उचित कार्य योजनाओं पर बल देने की बात को हर बार स्वीकारा हैं। वर्ष 2022 में स्मिथ के प्रीमियर बनने के बाद उन्होंने एएचएस में संबंधित नेतृत्व बोर्ड में परिवर्तन करते हुए यह माना था कि इससे मौजूदा अव्यवस्था को दूर किया जा सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, जिसके कारण अब एक बार फिर से इसमें परिवर्तन को अंजाम दिया गया और माना जा रहा हैं अब जल्द ही इसमें सुधार होगा।
Read Also : वर्तमान में अमेरिकन कंपनियों के साथ अनुबंध नियमित रखना मुश्किल : वित्तमंत्री
जबकि दूसरी ओर विपक्ष का दावां है कि प्रीमियर स्मिथ केवल बदलाव करके समय और धन की बर्बादी कर रही हैं जबकि राज्य के स्वास्थ्य प्रबंधन में और अधिक कुप्रबंधन के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, जिसके लिए अल्बर्टा प्रीमियर के पास कोई जवाब नहीं हैं।
Comments are closed.