ओंटेरियो चुनाव में राजनैतिक पार्टियां टैरिफ संबंधी बयानों से आम जनता को प्रभावित करने का कर रही हैं प्रयास

Political parties are trying to influence the general public with tariff related statements in Ontario elections

– अधिकतर पार्टियां आम जनता से आगामी मार्च में अमेरिकी टैरिफ संबंधी चर्चा करने का कर रही हैं वादा

Political parties are trying to influence the general public with tariff related statements in Ontario elections
Political parties are trying to influence the general public with tariff related statements in Ontario elections

ओंटेरियो। ओंटेरियो चुनाव के मतदान के चार सप्ताह में से एक सप्ताह के खत्म होते ही राज्य की राजनैतिक पार्टियां और अधिक सजग हो गई हैं, अधिकतर मुख्य पार्टियों ने गहन मुद्दे उठाने आरंभ कर दिए हैं, जिसके कारण अधिक से अधिक जनता उनके साथ प्रभावित हो और इस बार के चुनाव में उन्हें ही राज्य की बागड़ोर संभालने का मौका दें।

इस बारे में सबसे आगे पीसी प्रमुख डग फोर्ड हैं, जिन्हें दोबारा राज्य का प्रीमियर बनने के लिए प्रबल दांवेदारी प्रस्तुत करनी होगी, उन्होंने अपने संदेश में माना कि इस समय राज्य को किसी ऐसे प्रीमियर की आवश्यकता हैं जो अमेरिकी टैरिफ के सामने ओंटेरियो को मजबूती के साथ संभाल सके, इसके लिए उन्होंने कई ऐसे प्रस्ताव दिए जिससे ओंटेयियन व्यापारी संतुष्ट हो सके और एक बार फिर से प्रीमियर के रुप में पीसी पार्टी को ही बहुमत के साथ ओंटेरियों को संभालने की बात को स्वीकार करें।

अमेरिकी टैरिफ धमकी के बाद अपना गुस्सा प्रकट करते हुए प्रीमियर डग फोर्ड ने राज्य से अगले 24 घंटों में अमेरिकी शराब कंपनियों के साथ 92 मिलीयन डॉलर की डील को समाप्त करने की घोषणा कर दी और उन्हें वापस अपने देश जाने के आदेश जारी कर दिए, यहीं नहीं ओंटेरियो के ग्रामीण ईलाकों में स्टेलीटे को दिए गए एक अनुबंध के अंतर्गत उन्हें 15,000 ग्रामीण घरो के निर्माण को सुनिश्चित करना था, जिसे भी निरस्त करते हुए कंपनी के साथ इस डील को समाप्त करने की अधिकारिक घोषणा कर दी, जिससे जनता यह समझ सके कि जो भी देश ओंटेरियो सहित पूरे कैनेडा को बर्बाद करने का विचार करें उसके साथ सख्ती से पेश आया जा सकता हैं।

एनडीपी प्रमुख ने कहा कि टैरिफ प्रूफ होगा ओंटेरियो :

एनडीपी प्रमुख मैरिट स्टाइल्स ने अपने ताजा बयान में कहा कि वर्तमान में अमेरिकी टैरिफों का ओंटेरियो पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, उनके अनुसार ओंटेरियो इतना अधिक प्रबल राज्य नहीं जो कैनेडियन सरकार के बिना अनुमति के अपने राज्य के उत्पादों का निजी संचालन कर सके। लेकिन उन्होंनें यह अवश्य कहा कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो उनके पास कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे ओंटेरियो को एक प्रबल और सक्षम राज्य बनाया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकन टैरिफ के कारण ओंटेरियो में नौकरियों में अधिक कटौती नहीं होगी, जैसा कि जानकारों का टैरिफ लागू होने से पूर्व कैनेडा के कई क्षेत्रों में श्रम कानून प्रभावित हो सकेगा। वहीं ओंटेरियो के एनडीपी सरकार ने एक नई खरीद योजना को जारी किया हैं। एनडीपी प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ओंटेरियो को आत्मनिर्भर बनाना हैं, जिसके लिए केवल ओंटेरियो में निर्मित उत्पादों को ही बेचना-खरीदना होगा और ओंटेरियो की अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक मजबूत बनाना होगा।

Read Also : अल्बर्टा सरकार ने एएचएस बोर्ड में किया एक बार फिर से परिवर्तन

गौरतलब है कि लिबरल प्रमुख बोनी क्रोम्बी ने भी अपना चुनाव प्रचार बहुत ही जोर-शोर के साथ आरंभ कर दिया हैं जिसके लिए उन्होंने अपने पहले प्रचार अभियान की शुरुआत किटचेनर-वाटरलू के चैम्बर ऑफ कॉमर्स से की उन्होंने माना कि वह आम जनता के साथ इस टैरिफ की लड़ाई में उनके साथ हैं, उन्हें पता है कि इस समय ओंटेरियन किस उथा-पोह में हैं और एक बार फिर से लिबरल को ओंटेरियो की सत्ता सौंपने का मन बना लिया हैं।

बता दें मेक्सिको और कैनेडा ने अमेरिकी टैरिफ के बदले में जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया। कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10 प्रतिशत टैरिफ ही लगाने की घोषणा की गई।

Read Also : फोर्ड ने कहा कि टैरिफ धमकी से पूर्व तक वह ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर 100 प्रतिशत खुश थे

इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10 प्रतिशत टैरिफ की बात कही गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है। रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था।

You might also like
Leave A Reply