ट्रम्प ग्रांटस टैरिफ : अल्बर्टा प्रीमियर ने कहा कि संबंधों की हुई जीत

Trump grants tariffs: Alberta premier says win for relations

– एनडीपी ने इस विषय पर सभी पार्टियों की संयुक्त बैठक करवाने की बात दोहराई, कहा भविष्य के लिए बढ़ाने होंगे ट्रेड पार्टनरस

Trump grants tariffs: Alberta premier says win for relations
Trump grants tariffs: Alberta premier says win for relations

अल्बर्टा। अल्बर्टा प्रीमियर डैनीयल स्मिथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ताजा निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि 30 दिनों टैरिफ नीति को टालना दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देगा। ज्ञात हो कि सोमवार को ट्रम्प द्वारा की गई घोषणा में यह स्पष्ट कहा गया कि मौजूदा कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ फोन पर वार्ता के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया हैं कि फिलहाल कैनेडा पर लगाएं जाने वाले टैरिफ प्लान को आगामी 30 दिनों के लिए टाला जा रहा हैं।

इस घोषणा के तुरंत बाद ही अल्बर्टा प्रीमियर ने डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह घोषणा उनकी उदारता दिखाता हैं, कैनेडा और अमेरिका के मध्य यह विवाद अवैध फेंटाइल व तस्करी को रोकने के कारण बढ़ा और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने प्रारंभिक संदेशों में हर यहीं बात दोहराई कि वह नए टैरिफ केवल सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लागू कर रहे हैं।

Read Also : वर्तमान में अमेरिकन कंपनियों के साथ अनुबंध नियमित रखना मुश्किल : वित्तमंत्री

अल्बर्टा प्रीमियर स्मिथ ने यह भी लिखा कि यह घोषणा कूटनीति विचारों की जीत हैं, जिसका ट्रम्प ने सम्मान किया और हमें भी इसका महत्व समझते हुए आगे की योजना को साकार करना होगा। मंगलवार को आरंभ होने वाली टैरिफ योजना के अंतर्गत कैनेडा के कई उत्पादों पर 25 फीसदी तक का भारी टैरिफ लगाया जाना था। लेकिन उन्होंने ट्रेड वॉर होने का खतरा देखते हुए फिलहाल इस निर्णय को आगे के लिए टाल दिया।

इस बारे में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर की गई बातचीत भी सफल साबित हुई, आपसी संबंधों की मजबूती के लिए उन्होंने 10 प्रतिशत टैरिफ को ही लागू रखने की बात को स्वीकारा। इस चर्चा में दोनों नेताओं ने अवैध प्रवासी और फेंटेनाइल पर चिंताओं को दूर करने के लिए काम करने पर सहमति व्यक्त की हैं। कैनेडा ने भी अमेरिकी आयात पर जवाबी 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे मंगलवार को लगाया जाना था। औटवा के टैरिफ बीयर, वाइन, घरेलू उपकरणों और खेल के सामान जैसी वस्तुओं पर लगाए जाने थे।

Read Also : अमेरिका को नशीले उत्पाद और अवैध घुसपैठ संबंधी ‘अच्छी खबर’ दे सकता हैं कैनेडा : वित्तमंत्री

ट्रुडो ने भी अपने बयान में कहा कि कैनेडा नए हैलिकॉप्टरों, तकनीक और कर्मियों के साथ सीमा को सुदृढ़ करने के लिए 13 बिलियन डॉलर की योजना को लागू करेगा, ताकि अमेरिकी भागीदारों के साथ समन्वय बढ़ाया जा सके और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए संसाधन बढ़ाए जा सके। निर्वतमान प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए लगभग 10,000 फ्रंटलाइन कर्मी काम कर रहे हैं और करेंगे।

इसके अलावा, कैनेडा फेंटेनाइल जार नियुक्त करने के लिए नई प्रतिबद्धताएं बना रहा हैं, हम कार्टेल को आतंकवादियों के रुप मे सूचीबद्ध करेंगे, सीमा पर 24/7 नजर रखेंगे, संगठित अपराध, फेंटेनाइल और मनी लॉन्ड्रिग से निपटने के लिए कैनेडा-यू.एस. सुंयुक्त स्ट्राइक फोर्स लॉन्च करेंगे।

Read Also : ओंटेरियो चुनाव में राजनैतिक पार्टियां टैरिफ संबंधी बयानों से आम जनता को प्रभावित करने का कर रही हैं प्रयास

इस घोषणा के बाद अल्बर्टा में एनडीपी प्रमुख नाहीद नैन्सी ने कहा कि सरकार को इस संबंध में अपनी आगामी रणनीति के लिए सभी पार्टियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन करना चाहिए, जिससे सभी नेताओं की संयुक्त रणनीति इसके लिए एक कारगर योजना को जन्म देगी। उन्होंने यह भी माना कि आपसी प्रयासों से अमेरिका की भावी योजना को 30 दिन के स्थान पर 90 दिन तक करने का प्रावधान करना होगा, जिससे आगामी व्यापारिक संबंधों को भी मजबूती प्रदान की जा सके।

You might also like
Leave A Reply