अल्बर्टा इलेक्शन एजेंसी ने प्रदर्शनकारी ग्रुप के फाउन्डर पर 120,000 डॉलर का जुर्माना ठोंका

Alberta Election Agency fines protester group founder $120,000

– इस जुर्माने पर आपत्ति जताते हुए डेविड पार्कर ने कहा कि उनके संगठन द्वारा आयोजित राजनैतिक मीटिंग को एजेंसी किसी विज्ञापन के रुप में न देखें

Alberta Election Agency fines protester group founder $120,000
Alberta Election Agency fines protester group founder $120,000

टोरंटो। इलेक्शन अल्बर्टा ने कंसरवेटिव प्रदर्शनकारी समूह के संस्थापक डेविड पार्कर पर 120,000 डॉलर का भारी जुर्माना लगाया हैं। इलेक्शन एजेंसी की वैबसाईट में जारी जानकारी में मंगलवार को बताया गया कि संस्था ने चुनावी नियमों का उल्लंघन किया हैं, जिसके कारण उन पर यह जुर्माना ठोंका गया हैं। जबकि मीडिया को दिए अपने बयान में पार्कर ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार से नियमों को नहीं तोड़ा हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम अपनी पसंद और नापसंद को सार्वजनिक रुप से जाहिर नहीं कर सकते तो हमारे लिए लोकतंत्र का महत्व ही नहीं रह जाता, इसके लिए मुद्दे को गलत तरीके से उठाया जा रहा हैं। इलेक्शन एजेंसी ने यह भी बताया कि आगामी 30 दिनों में संस्था को अपना जुर्माना अवश्य भरना होगा।

ज्ञात हो कि पार्कर एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय पार्टी के संस्थापक भी हैं, इसलिए उन्होंने हमेेशा से ही अल्बर्टा सरकार की खामियों को जनता के सामने प्रस्तुत किया हैं, जिसके लिए यह माना जा रहा हैं कि राज्य सरकार उन पर इस प्रकार के जुर्माने लगाकर उन्हें दबाना चाह रही हैं, जिससे वे जनता के सामने अल्बर्टा सरकार के प्रीमियर को उनके वादों को याद दिलवाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सरकार को यूसीपी बोर्ड के निदेशकों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा हैं।

You might also like
Leave A Reply