मिसिसॉगा। ओंटेरियो के विधानसभा चुनाव में मिसिसॉगा ईस्ट-कूकसवीले की सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश करने वाली पूर्व मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी को जबरदस्त टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों के अलावा स्वयं लिबरल नेताओं का भी मानना हैं कि इस सीट पर कुछ भी उलट-फेर हो सकता हैं, जिसके लिए विचार करना होगा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मीडिया को दिए अपने बयानों में माना कि वास्तव में लिबरल की बोनी क्रोम्बी द्वारा मिसिसॉगा प्रांत के लिए मेयर के रुप में किए गए कार्य अद्वितीय हैं और उनके आधार पर इस क्षेत्र से वह जनता की पहली पसंद हैं, लेकिन पीसी पार्टी प्रमुख डग फोर्ड द्वारा किए गए सुरक्षा संबंधी वादें और ”कैच एंड रिलीज” संबंधी कानून में परिवर्तन की मजबूती से स्थानीय जनता प्रभावित हुई हैं।
यह वादा बोनी क्रोम्बी के स्वास्थ्य कल्याण संबंधी वादे पर भारी साबित हो सकता हैं। लोगों को वर्तमान में सुरक्षा का महत्व समझ आ रहा हैं और वे मानते हैं कि यदि सुरक्षित रहें तो आगामी दिनों में स्वास्थ्य कल्याण के लाभों को प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में पिछले दिनों करवाएं गए नैनोस सर्वे की रिपोर्ट में यह चौंका देने वाले तथ्य सामने आएं जिसमें बताया गया कि चुनाव घोषणा के बाद अभी भी 44 प्रतिशत मतदाता एक बार फिर से फोर्ड को ही ओंटेरियो की सत्ता सौंपने के मत में हैं, जबकि लिबरलस की ओर केवल 31 प्रतिशत और एनडीपी को 19 प्रतिशत लोगों का ही समर्थन प्राप्त हैं, वही ग्रीन के लिए चार प्रतिशत ने ही अपना मत ग्रीन पार्टी के लिए सुरक्षित हैं।
नैनोस रिसर्च के मुख्य डाटा वैज्ञानिक निक नैनोस का कहना हैं कि हमारी शोध रिपोर्ट में नाममात्र त्रुटि हो सकती हैं अन्यथा उनकी सर्वे रिपोर्ट सभी को चौंका रही हैं और बाद की परिस्थिति के लिए भी सभी आश्चर्य में हैं। रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि अभी भी 39.7 प्रतिशत ओंटेरियो वासी पीसी पार्टी के समर्थन में खड़े हैं, जबकि लिबरलस को 28 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हैं तो दूसरी ओर एनडीपी को 17.1 प्रतिशत और ग्रीन पार्टी के लिए अनुमानित 2.2 प्रतिशत लोगों ने ही अपनी रजामंदी दर्शाई, प्राप्त आंकड़ों के बाद एक बार फिर से चुनाव की स्थितियां बदल सकती हैं।
जानकारों का यह भी मानना है कि ओंटेरियो का चुनाव मुख्य रुप से दो पार्टियों के मध्य में हैं और वे ही प्रोग्ररेसीव कंसरवेटिवस और लिबरलस, ओंटेरियनस भी अपना नया प्रीमियर इन दो पार्टियों में से एक को चुनेंगे। ज्ञात हो कि 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए युवाओं द्वारा अपना मतदान किसे करें, इस बात का गहन चिंता हैं, जिसके लिए कई जागरुक अभियान भी आरंभ कर दिए हैं। नैनोस की सर्व में इस बात का भी खुलासा किया जा रहा हैं कि आगामी 27 फरवरी को एक बार फिर से चुनाव प्रक्रिया में 36.2 प्रतिशत पीसी पार्टी, 34.3 प्रतिशत लिबरलस और 24.5 प्रतिशत एनडीपी को मिलना तय माना जा रहा हैं, लेकिन चिंता का गहन विषय यह है कि लिबरलस की ख्याति में लगातार कमी आ रही हैं, जिससे लिरबलस खेमें में उथल-पुथल हो रही हैं।
सूत्रों के अनुसार डग फोर्ड टोरंटो और हैमीलटन पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं। गत 4 और 6 फरवरी को लिए गए एक निजी साक्षात्कार में बताया गया कि इन दिनों पीसी प्रमुख डग फोर्ड पूरे राज्य में से टोरंटो और हैमीलटन पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। जिसके कारण यहां की जनता ओंटेरियो के विकास हेतु एक बार फिर से फोर्ड को ही सत्ता सौंपने का पूरा मन बना लिया हैं। राज्य की राजनैतिक पार्टियां और अधिक सजग हो गई हैं, अधिकतर मुख्य पार्टियों ने गहन मुद्दे उठाने आरंभ कर दिए हैं, जिसके कारण अधिक से अधिक जनता उनके साथ प्रभावित हो और इस बार के चुनाव में उन्हें ही राज्य की बागड़ोर संभालने का मौका दें।
इस बारे में सबसे आगे पीसी प्रमुख डग फोर्ड हैं, जिन्हें दोबारा राज्य का प्रीमियर बनने के लिए प्रबल दांवेदारी प्रस्तुत करनी होगी, उन्होंने अपने संदेश में माना कि इस समय राज्य को किसी ऐसे प्रीमियर की आवश्यकता हैं जो अमेरिकी टैरिफ के सामने ओंटेरियो को मजबूती के साथ संभाल सके, इसके लिए उन्होंने कई ऐसे प्रस्ताव दिए जिससे ओंटेयियन व्यापारी संतुष्ट हो सके और एक बार फिर से प्रीमियर के रुप में पीसी पार्टी को ही बहुमत के साथ ओंटेरियों को संभालने की बात को स्वीकार करें।
अमेरिकी टैरिफ धमकी के बाद अपना गुस्सा प्रकट करते हुए प्रीमियर डग फोर्ड ने राज्य से अगले 24 घंटों में अमेरिकी शराब कंपनियों के साथ 92 मिलीयन डॉलर की डील को समाप्त करने की घोषणा कर दी और उन्हें वापस अपने देश जाने के आदेश जारी कर दिए, यहीं नहीं ओंटेरियो के ग्रामीण ईलाकों में स्टेलीटे को दिए गए एक अनुबंध के अंतर्गत उन्हें 15,000 ग्रामीण घरो के निर्माण को सुनिश्चित करना था, जिसे भी निरस्त करते हुए कंपनी के साथ इस डील को समाप्त करने की अधिकारिक घोषणा कर दी, जिससे जनता यह समझ सके कि जो भी देश ओंटेरियो सहित पूरे कैनेडा को बर्बाद करने का विचार करें उसके साथ सख्ती से पेश आया जा सकता हैं।
Comments are closed.