गुलामी का बोझ नहीं उठाएंगे कैनेडियन्स : पीयरे पॉईलीव्रे

- कंसरवेटिव प्रमुख पॉईलीव्रे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि कैनेडा स्वतंत्र देश हैं और हमेशा रहेगा

Canadians will not bear the burden of slavery: Pierre Poilievre

औटवा। गत दिनों औटवा में आयोजित एक रैली में हजारों कैनेडियनस सफेद और लाल कपड़ा पहने हुए अपनी एकता का प्रदर्शन कर रहे थे, इस रैली को संबोधित करते हुए पॉईलीव्रे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट शब्दों में कहा कि कैनेडा कभी भी किसी के आगे नहीं झुका हैं और भविष्य में भी कभी नहीं झुकेगा।

ज्ञात हो कि आयोजित रैली कैनेडियन ध्वज की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भी रखी गई थी। पीयरे ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लचर नीतियों के कारण ही आज पड़ोसी देश कैनेडा की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, पीयरे ने भी माना कि इस समय कैनेडा को अपनी आर्थिक शक्ति मजबूत करने की आवश्यकता हैं, जिसके कारण वे न तो अपनी किसी व्यापारिक नीति में बदलाव करेंगे और न ही कैनेडियन डॉलर को किसी के अधीन स्वीकार करेंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते महीने कैनेडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने और उसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी। इस पर कैनेडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा था कि ट्रंप की कैनेडा को 51वां राज्य बनाने वाली टिप्पणी ने अमेरिकी उपभोक्ताओं का ध्यान भारी टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान से भटका दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को अधिक टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान को लेकर विचार करना चाहिए।

जस्टिन ट्रुडो ने कहा था कि कैनेडा अमेरिका का 51वां राज्य बनने नहीं जा रहा है। लोगों में इसकी चर्चा है। मगर लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि 25 फीसदी टैरिफ का अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कोई भी अमेरिकी नहीं चाहेगा कि कनाडा से आने वाली बिजली, तेल या गैस के लिए उसे 25 फीसदी अधिक भुगतान करना पड़े। इसलिए लोगों को इस पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है।

Read Also : ओंटेरियो चुनाव के प्रतिद्वंदियों की हुई डिबेट

ज्ञात हो कि ट्रुडो ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में बताया है कि उन्होंने ट्रम्प से की गई बातचीत में सीमा सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसके बाद ट्रम्प ने टैरिफ को टालने की बात पर सहमति जताई। ट्रुडो ने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए 1.3 अरब कैनेडियन डॉलर खर्च करने के वादा किया है। ट्रम्प ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,”कैनेडा ने सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ लगी इसकी उत्तरी सीमा सुरक्षित होगी।

इससे पहले सोमवार को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के बाद मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। मैक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फेंटेनाइल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए मैक्सिको 10 हजार नेशनल गार्ड को सीमा पर तैनात करेगा।

Read Also : हैदा ग्वाई से विश्व में प्रसिद्ध हो रहा हैं कैनेडा : ट्रुडो

ज्ञात हो कि पीयरे ने अपने बयान में यह भी माना कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैनेडियनस की दयालुता को कमजोरी समझ लिया, जिसके कारण वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें हमेशा से विचार करना चाहिए और मामले की संतुष्टि के लिए वे अपना बयान टैरिफ को 30 दिनों की रोक के पूर्व कह रहे हैं, जिससे अमेरिका को मिलने वाली अन्य देशों से राहत यथा संभव बनी रहे, लेकिन अब सभी को सब कुछ समझ आ गया हैं और वे भावी दिनों में अधिक नहीं दबा सकेंगे।

You might also like
Leave A Reply