
Brampton News : ब्रैम्पटन। न्यू ब्लू पार्टी ने ब्रैम्पटन नॉर्थ से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं, इस क्षेत्र से मेलानी पॉर्टे ने अपना नाम दिया हैं। पार्टी की अधिकारिक वैबसाईट से मिली जानकारी में यह बताया गया कि मेलानी वर्तमान में एक ऑफिस प्रचालक हैं और पूर्व में वह एक फैमिली रेस्टॉरेंट की मालकिन भी रह चुकी हैं।
इन्हीं गुणों के कारण यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि वह भी इस क्षेत्र की समस्याओं का निपटान उचित प्रकार से प्रशासनिक रुप से कर सकेंगी और स्थानीय लोगों को चरणबद्ध तरीके से योजना के लाभ पहुंचा सकेंगी। प्रशासनिक ज्ञान और रेस्टॉरेंट के संचालन का ज्ञान होने से उन्हें आगामी दिनों अपने राजनैतिक कर्तव्यों को निभाने में भारी मदद मिलेगी।
Read Also : ओंटेरियो चुनाव में एक बार फिर से समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु प्रयासों की मांग उठी
यह भी उम्मीद लगाई जा रही हैं वे अपने कौशल से स्थानीय लोगों की भी उचित मदद कर सकेगी और क्षेत्र में रोजगार और अन्य चुनौतियों को दूर करने के लिए सार्थक योजनाएं बना सकेंगी।
पार्टी सूत्रों का यह भी मानना है कि मेलानी एक मां के रुप में भी अपना परिवार बहुत अच्छे से व्यवस्थित कर रही हैं, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि वे अपने परिवार की भांति ही क्षेत्र के लोगों की भी समस्याओं को भी अच्छे से हल करेंगी और उन्हें उचित लाभ पहुंचाने में हर संभव प्रयास करेंगी।
अपने संबोधन में उन्होंने यह भी माना कि इस समय प्रांत की प्रत्येक चुनौती जैसे स्वास्थ्य, आवास और रोजगार आदि सभी के प्रोत्साहन हेतु कार्य किया जाएंगा, जिससे ब्रैम्पटन नॉर्थ के चहुंमुखी विकास को सार्थक किया जा सके।
Comments are closed.