Mississauga News : डग फोर्ड की ख्याति के सामने बोनी क्रोम्बी रही असफल

Mississauga News: Bonnie Crombie fails to live up to Doug Ford's fame

– मिसिसॉगा की सभी सीटों पर डग फोर्ड की जीत ने सभी को ड़ाला आश्चर्य में
– मिसिसॉगा-ईरीन मिल्स की सीट के लिए हुए मतदान की दोबारा हो सकती हैं रिकाउन्टिग

Mississauga News: Bonnie Crombie fails to live up to Doug Ford's fame
Mississauga News: Bonnie Crombie fails to live up to Doug Ford’s fame

Mississauga News in Hindi : ओंटेरियो। डग फोर्ड ने एक बार फिर से राज्य में अपनी जीत का परचम लहराकर सभी को दिखा दिया कि उनकी ख्याति के सामने सभी दल छोटे हैं, बोनी क्रोम्बी की इस प्रकार से हार ने लिबरल का पत्ता ओंटेरियो से साफ कर दिया। स्थानीय मिसिसॉगा निवासी नोकहा डाकरोब ने बताया कि डग फोर्ड लोगों के दिल में कितने बसे हुए हैं यह इस बात से ही पता चलता हैं कि मिसिसॉगा की इतनी पुरानी मेयर बोनी क्रोम्बी के चुनाव में खड़े होने पर भी लोगों ने फोर्ड के उम्मीदवारों को ही चुना। उन्होंने आगे कहा कि जनता को पूर्ण विश्वास हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों से जो शख्स कैनेडा को बचा सकता हैं, वह केवल ओंटेरियो प्रीमियर डग फोर्ड ही हैं। इसके लिए लिबरल को पूर्ण रुप से जनता से नकार दिया हैं।

ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने प्रांतीय चुनाव में जीत की घोषणा की है, जिससे उनकी प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी को 43 प्रतिशत वोट के साथ लगातार तीसरी बार जीत हासिल हुई है। अपने विजय भाषण में फोर्ड ने एकता और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ओंटारियो की अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘चूंकि हम डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे हैं, इसलिए मैं कैनेडा के लिए खड़े होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ, हर स्तर की सरकार के साथ काम करूंगा। हमारी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए टीम ओंटारियो के पूरे प्रयास की आवश्यकता है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैनेडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, यह कदम ओंटारियो के विनिर्माण क्षेत्र को काफी प्रभावित कर सकता है, जो अमेरिका को निर्यात पर काफी हद तक निर्भर करता है। फोर्ड ने निर्धारित समय से एक वर्ष पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी थी, जिसका उद्देश्य बढ़ती आर्थिक चिंताओं के बीच अपने जनादेश को मजबूत करना था।

गत सप्ताह गुरुवार को ओंटारियो विधानसभा चुनावों में पांच इंडो-कैनेडियन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जिनमें कई बड़े मंत्री भी शामिल हैं। यह चुनाव प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी के लिए अहम था, जिसने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की है।

ट्रंप की नीतियों के चलते समय से पहले हुए चुनाव :

ओंटारियो विधानसभा का कार्यकाल 2026 तक था, लेकिन प्रीमियर डग फोर्ड ने अचानक चुनाव की घोषणा कर दी। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खतरे का हवाला देकर मजबूत जनादेश की मांग की. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोर्ड पहले से ही जल्द चुनाव कराने की योजना बना रहे थे, ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

इस चुनाव में विपक्ष ने फोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान दो बार वॉशिंगटन की आधिकारिक यात्राएं कर चुनावी मर्यादा का उल्लंघन किया. लेकिन इन आलोचनाओं के बावजूद, उनकी पार्टी ने करीब 80 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। हालांकि, 2022 के 83 सीटों के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा कम रहा।

किन-किन पीसी उम्मीदवारों ने तीसरी बार मारी बाज़ी?

इस चुनाव में जीते पांच इंडो-कैनेडियन्स सभी ग्रेटर टोरंटो एरिया से आते हैं इनके नाम हैं : 1. प्रभमीत सरकारिया परिवहन मंत्री, ब्रैम्पटन साउथ से 53 प्रधानमंत्री वोट हासिल कर जीत दर्ज की। 2. नीना टंगरी हाउसिंग एसोसिएट मंत्री, मिसिसॉगा-स्ट्रीट्सविले से 48त्न वोट पाकर लगातार तीसरी बार चुनी गईं । 3. हरदीप ग्रेवाल ब्रैम्पटन ईस्ट से जीत, 2022 में पहली बार विधायक बने थे । 4. अमरजोत संधू ब्रैम्पटन वेस्ट से तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे । 5. दीपक आनंद मिसिसॉगा-मालटन से फिर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे । हरदीप ग्रेवाल को छोड़कर बाकी सभी नेता लगातार तीन बार जीत चुके हैं।

You might also like
Leave A Reply