
Quebec News : क्यूबेक। रविवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स एकाउन्ट में दिए बयान में क्यूबेक प्रीमियर फ्रान्सकोइस लेगाउल्ट ने कहा कि साकक्लिक की असफलता की सार्वजनिक जांच होगी और इसके पीछे के सभी कारणों को देखा जाएंगा। उन्होंने अपने लंबे संदेश में यह भी कहा कि इस बारे में हमारी जिम्मेदारी होगी।
ज्ञात हो कि साकक्लिक सेवा को ऑनलाईन सुविधाओं के लिए आरंभ किया गया था, इसमें साइबर सुरक्षा और डिजीटल तकनीक ईरीक केयर के असफल होने की जिम्मेदारी लेते हुए पूर्व मंत्री का इस्तीफा इस जांच के लिए और अधिक दबाव डाल रहा था, तभी सरकार ने इस योजना की स्वतंत्र जांच के आदेश दे दिए हैं।
सरकार ने फरवरी 2023 में इस योजना को आरंभ किया था, जिससे आम जनता आसानी से अपने ड्राईवर लाईसेंस या अन्य ड्राईविंग टेस्ट आदि को बिना किसी कार्यालय में आएं ही पूरा कर सकते हैं। जिसके लिए गत 20 फरवरी, 2025 को क्यूबेक के ऑडीटर जनरल गायलेन लेक्लेरक ने अपनी रिपोर्ट जारी कर इसमें कई खामियों को उजागर किया, जिसके पश्चात इसके लिए उन्होंने 500 मिलीयन डॉलर के अतिरिक्त बजट की भी बात को माना और बताया कि अन्य कोई भी नई योजना पूर्ण रुप से पारदर्शी होनी चाहिए, यदि इसमें त्रुटियां पाई जाती हैं तो यह बहुत अधिक गंभीर समस्या हैं।
सड़क संबंधी कार्यों के लिए जारी की गई इस ऑनलाईन योजना का लंबित होना स्वीकार्य नहीं, इसके लिए पूर्ण संबंधित मंत्री ने भी अपना इस्तीफा देकर इस बात को स्वीकारा कि उनसे उचित प्रकार से इस कार्य को पूरा नहीं किया गया, जिससे इसमें कमियां उत्पन्न हुई और क्षेत्र के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी इस योजना के असफल होने के लिए विस्तृत जांच की मांग कर रहा हैं, उनका मानना है कि सरकार इस योजना के माध्यम से जनता को मूर्ख बना रही थी और ऑनलाईन माध्यमों का उचित प्रबंधन नहीं करने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Mississauga News : डग फोर्ड की ख्याति के सामने बोनी क्रोम्बी रही असफल
इस बारे में मीडिया से वार्ता में क्यूबेक लिबरल प्रमुख मॉन्सेफ देराजी ने कहा कि लेगाउल्ट की यह योजना पूर्ण रुप से खराब हैं और गत दिनों इस योजना में हुई कोई भी कार्यवाही की पूर्ण रुप से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का आगामी विधानसभा चुनावों में भी असर देखने को मिल सकता हैं, जिसके लिए लेगाउल्ट वर्ष 2026 में तैयार रहें। क्यूबेक प्रीमियर ने अपनी सफाई में इस जांच के आदेश जारी किए हैं, लेकिन पार्टी क्यूबेकोइस प्रमुख का कहना है कि इस प्रकार से केवल जांच के आदेश देकर ही लेगाउल्ट बच नहीं सकते, बल्कि इस संबंध में वैधानिक बैठक का आयोजन किया जाएं और उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा।