IPL 2025 : इतिहास रचेंगे अजिंक्य और श्रेयस, जानें कैसे

IPL 2025: Ajinkya and Shreyas will create history, know how

IPL 2025: Ajinkya and Shreyas will create history, know how
IPL 2025: Ajinkya and Shreyas will create history, know how

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टीमों की तैयारी इस वक्त काफी तेजी के साथ जारी है। सभी टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं। पहले दिन एक ही मैच होगा, जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा। लेकिन अगले दिन रविवार है, इसलिए उस दिन दो मैच खेले जाएंगे। इस बीच अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जब पहले मैच में कप्तानी के लिए उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे। बात अगर केवल भारतीय खिलाड़ियों की करें तो इससे पहले ये काम कोई भी नहीं कर पाया है। यानी उन दोनों के लिए ये खास उपलब्धि होगी।

साल 2024 के आईपीएल की चैंपियन टीम केकेआर ने इस बार अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब रहाणे के बिकने के भी लाले पड़ रहे थे, क्योंकि नीलामी के पहले राउंड में वे अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया। मजे की बात ये है कि इस टीम के कप्तान के सबसे बड़े दावेदार वेंकटेश अय्यर माने जा रहे थे, लेकिन टीम ने अपने कप्तान का ऐलान किया तो पता चला कि अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी गई है। ये अपने आप में आश्चर्य का विषय था, लेकिन लगता है कि टीम ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।

अजिंक्य रहाणे जब 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ कप्तान के लिए मैदान में उतरेंगे तो वे तीसरी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे। इससे पहले आपने देखा ही है कि दो टीमों की कप्तानी तो बहुत सारे खिलाड़ी कर चुके हैं, लेकिन तीन तक कोई नहीं पहुंच पाया। अब रहाणे तीसरी टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले अजिंक्य रहाणे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। ये बात और है कि उनका बतौर कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। देखना होगा कि केकेआर के लिए वे कैसे कप्तान साबित होते हैं।

अजिंक्य रहाणे के बाद श्रेयस अय्यर भी ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। श्रेयस अय्यर भी अब तक दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे, जिसे वे आईपीएल के फाइनल तक ले जाने में कामयाब रहे। इसके बाद जब वे केकेआर के कप्तान बने तो वे टीम को ना केवल फाइनल में लेकर गए, बल्कि खिताब भी जिता दिया। इसके बाद अब वे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पंजाब किंग्स का इस साल पहला मैच 25 मार्च को है, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

You might also like
Leave A Reply