मुस्लिम ब्रदरहुड का गैर सरकारी संगठन का दर्जा छिना
काहिरा,मिस्र के मंत्रिमंडल ने पंजीकृत गैर सरकारी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड का एनजीओ का दर्जा मंगलवार को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया। देश के सबसे बड़े इस्लामी आंदोलन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।
अदालत ने पिछले महीने ब्रदरहुड को विघटित करने, इसकी संपत्ति जब्त करने और इसकी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के पालन के तहत मंत्रिमंडल ने यह कदम उठाया है। अल-अहराम के अरबी न्यूज वेबसाइट के अनुसार, सोशल सॉलिडैरिटी मंत्री अहमद अल-बोराइ के नेतृत्व वाले एक पैनल ने ब्रदरहुड के पंजीकृत एनजीओ के दर्जे को छीन लिया है।
लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मिस्र के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के गत तीन जुलाई को सेना द्वारा तख्ता पलट के बाद से अभी तक ब्रदरहुड उन्हें दोबारा पदस्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। दूसरी ओर सरकार लगातार इनके खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। ब्रदरहुड का एनजीओ का दर्जा छीनना सरकार के दमन का ताजा उदाहरण है।
Comments are closed.