चाइना ओपेन जीतने के बाद सानिया ने खुद को बताया बेहतर खिलाड़ी
नई दिल्ली, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने चाइना ओपेन खिताब जीतने के बाद कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में अब वह एक बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से मैंने खेल के हर क्षेत्र में सुधार किया है। मेरी फिटनेस पहले की अपेक्षा बेहतर हुई है। इसके लिए मैंने नेट पर कड़ी मेहनत की। मेरी सर्विस में भी पहले से सुधर गई है। इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में मैं एक बेहतर खिलाड़ी हूं।
चाइना ओपेन खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाडिय़ों की अपेक्षा महिला खिलाडिय़ों को 500 से अधिक रैकिंग अंक और 1,26,420 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि मिलती है। इस सत्र का यह सानिया मिर्जा का पांचवां खिताब है। इस सत्र में उन्होंने विभिन्न कारणों से कई जोड़ीदार बदले। वर्ष 2012 में सानिया मिर्जा ने दो खिताबी जीत दर्ज की जबकि तीन बार उपविजेता रही।
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने कारा ब्लैक के साथ मिलकर शनिवार को वेरा दुशेविना और एरांत्जा पारा संतोंजा की जोड़ी को सीधे सेटों में हराते हुए चाइना ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के साथ अपना लगातार दूसरा खिताब जीता। भारत और जिंबाब्वे की आठवीं वरीय जोड़ी ने रूस और स्पेन की जोड़ी को एक घंटे और छह मिनट चले महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराया। सानिया और कारा ने पिछले हफ्ते टोक्यो में पैन पैसीफिक ओपेन का खिताब भी जीता था। ये दोनों खिलाड़ी अब लगातार नौ मैचों में जीत दर्ज कर चुकी हैं। यह सानिया का मौजूदा सत्र का पांचवां और कुल 19वां खिताब है।
Comments are closed.