बीसीजी की बूस्टर वैक्सीन तैयार
टोरंटो,पहली बार कैनेडा के साइंटिस्ट्स ने एक नई बूस्टर वैक्सीन तैयार की है जो टीबी जैसी घातक बीमारी से लडऩे का काम करेगी। यह बूस्टर वैक्सीन जिनेटिकली मॉडिफाइड कोल्ड वायरस पर बेस्ड है। यह नई वैक्सीन बेसिल केलमेट ग्वेरिन (बीसीजी) नाम की मौजूदा वैक्सीन के लिए बूस्टर का काम करती है। बीसीजी का विकास 1920 में हुआ था और तब से यह दुनिया भर में इस्तेमाल हो रही है। पर नई बूस्टर वैक्सीन इम्यून एलिमेंट्स को दोबारा एक्टिवेट करेगी जो कि बीसीजी वैक्सिनेशन के बाद कमजोर पड़ गए होंगे। मैगमास्टर यूनिवर्सिटी में पैथॉलजी और मॉलिक्यूलर मेडिसिन की प्रोफेसर डॉ. फियोना स्माइल के मुताबिक, टीबी के लिए इस तरह की वैक्सीन बनाने वाले हम दुनिया में पहले लोग होंगे।
Comments are closed.