जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामला शुरू करने वाली याचिका खारिज
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को फिर से शुरू करने के पाक सरकार के अनुरोध को स्विस अधिकारियों ने ठुकरा दिया है क्योंकि इसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है।
विधि सचिव रजा खान ने बताया कि स्विस अधिकारियों द्वारा मामले को बंद किए जाने के खिलाफ सरकार ने जून में अपील किया था। मामले को बंद करने का निर्णय चार फरवरी को लिया गया था।
जिओ न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, खान ने कहा कि निर्णय के खिलाफ अपील 10 दिन के भीतर किया जाना चाहिए था और उनके वकील ने स्विटजरलैंड के निर्णय से उन्हें अवगत करा दिया है। स्विस अधिकारियों ने अपनी ताजा प्रतिक्रिया में कहा है कि छह करोड़ डॉलर के कथित हवाला मामले को दोबारा शुरू करने की समय सीमा समाप्त हो गई है।
Comments are closed.