विदेश जाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आप भी इनके ना हो जाए शिकार
अमृतसर, ट्रैवल एजेंट पिता-पुत्र ने युवक को विदेश भेजने के लिए 6.40 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद न तो उसे विदेश भेजा न ही रुपए लौटाए। थाना सदर की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पत्ती मंसूर दी सुल्तानविंड में रहने वाले कीकर सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत में बताया कि संधू कॉलोनी मजीठा रोड के रहने वाले काबल सिंह और उसके पिता शमशेर सिंह ने उसे विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाए। आरोपियों ने उससे विदेश भेजने के लिए 6.40 लाख रुपए लिए। इसके बाद वह आरोपियों के घर चक्कर लगाता रहा, लेकिन न तो उसे विदेश भेजा गया न ही उसके रुपए लौटाए गए। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच ईओ विंग सौंपी। जांच में सभी आरोप सही पाए गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Comments are closed.