बराड़ पर हमले के मामले में दिसंबर में सुनाई जाएगी सजा

gen-brar-2_660_100512092230लंदन, भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेट जनरल केएस बराड़ पर हमले के मामले में तीन सिख पुरुषों और एक महिला के खिलाफ आगामी 10 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। खालिस्तान समर्थकों ने पिछले साल लंदन की सडक़ पर ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक बराड़ पर जानलेवा हमला किया था। उनके गले पर चाकू से वार किया गया था, हालांकि वह बाल-बाल बच गए थे। मामले के आरोपी बरजिंदर सिंह संगा (33) ने सुनाई की शुरूआत में ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने बीते 21 जुलाई को तीन अन्य आरोपियों मनदीप सिंह संधू (34), दिलबाग सिंह (36) और हरजीत कौर (38) को दोषी करार दिया था।

You might also like

Comments are closed.