अमेरिका में कृपाणधारी सिख को बस में चढऩे से रोका गया

न्यूयार्क, अमेरिका में एक सिख छात्र को कृपाण रखने के कारण बस में नहीं चढऩे दिया गया। डाविस स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्र हरसिमरन सिंह ने कहा कि उसे शनिवार को एमट्रैक बस में नहीं चढऩे दिया गया क्योंकि चालक उसके कृपाण रखने का विरोधी था।
सीबीएस न्यूज के अनुसार छात्र ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह कृपाण के साथ यात्रा कर रहा है और इसके पहले उसे कोई भी समस्या नहीं आई थी। सिंह ने कहा कि इसके पहले बस के कर्मचारी उसकी सुरक्षित यात्रा की कामना करने के साथ अपना काम करते थे।
वे मुझे एक संभावित खतरे के तौर पर नहीं देखते थे। चालक ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने सिंह से कृपाण छोड़ देने के बाद यात्रा करने को कहा। सिंह इसके लिए तैयार नहीं हुए।

You might also like

Comments are closed.