कैनेडा मलाला को मानद नागरिकता प्रदान करेगा

Malala Yousafzai, Advocate For Girls Education, Speaks At UNटोरंटो, कैनेडा पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला युसूफजई को मानद नागरिकता प्रदान करेगा। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने आज बताया कि मलाला कैनेडा की मानद नागरिकता हासिल करने वाली इस प्रकार की छठीं व्यक्ति होगी। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, ब्रिटेन के कारोबारी अगा खान तथा स्वीडिश राजनयिक राउल वेलेनबर्ग को मानद नागरिकता प्रदान की गयी है।
16 वर्षीय मलाला को पिछले वर्ष पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने बालिका शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए गोली मार दी थी। वह इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के दावेदारों में भी शामिल थी। मलाला अभी तक नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित होने वाली सबसे कम उम्र की दावेदार हैं।
पिछले वर्ष मलाला को यूरोपीय संघ का प्रतिष्ठित सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार भी प्रदान किया गया था और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था। हालांकि पाकिस्तान तालिबान ने कहा है कि मलाला ने प्रतिष्ठित यूरोपीय संघ पुरस्कार पाने जैसा कुछ नहीं किया है और उन्होंने उसे फिर से मारने की धमकी दी है।

You might also like

Comments are closed.