यूपी-बिहार में चलेगा मोदी का जादू, लेकिन एनडीए बहुमत से दूर: सर्वे
नई दिल्ली, आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में 2014 में सरकार के गठन में क्षेत्रीय दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। सत्ता की चाबी इन्हीं दलों के पास होगी। इतना ही नहीं एक चुनावी सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन [एनडीए], यूपीए को काफी पीछे धकेल देगा। लेकिन यूपी और बिहार में मोदी का जादू चलेगा।
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार द्वारा कराए गए सर्वे का अनुमान है कि 186 सीटों के साथ एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनेगा, लेकिन बहुमत से दूर होगा। वहीं, कांग्रेसनीत यूपीए गठबंधन 117 सीटों पर सिमट जाएगा। जबकि तीसरे मोर्च को 240 सीटें मिलने का अनुमान है। 6 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच चुनिंदा 24, 284 प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए सर्वे में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केरल में कांग्रेस को भारी नुकसान दिखाया गया है, जहां उसे पिछली बारच्अच्छी खासी सीटें मिली थीं।
मोदी की रैली को मिला विजय शंखनाद नाम
वहीं, यूपी और बिहार के सर्वे के मुताबिक मोदी फैक्टर के कारण भाजपा को दोनों राज्यों में फायदा होता दिख रहा है। अहम बात यह भी है कि यूपी में मुलायम सिंह और बिहार में नीतीश कुमार को नुकसान होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि यूपी में लोकसभा की 27 सीटें बीजेपी को और बिहार में 17 सीटें बीजेपी को मिल सकती है। लेकिन बीजेपी का फायदा इतना नहीं है कि चुनाव में अकेले वो बाजी मार ले। यहां ये भी बता दें कि सर्वे का कुछ हिस्सा मोदी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने से पहले हुआ था। मोदी के प्रचार से भाजपा को फायदा हो सकता है क्योंकि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की स्थिति कमजोर दिख रही है।
Comments are closed.