डर गए आसाराम! मर्दानगी जांच में सहयोग से किया इंकार
अहमदाबाद, यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम ने मर्दानगी जांच में सहयोग करने से इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि गुजरात पुलिस टेस्ट के लिए बुधवार को उन्हें लेकर सिविल अस्पताल गई थी, लेकिन आसाराम अड़ गए तो टेस्ट नहीं हो सका। उधर, सूरत कोर्ट में आज नारायण साई की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टल गई। अब इसकी सुनवाई शुक्रवार को होगी।
अस्पताल के अधीक्षक डा. एमएम प्रभाकर ने बताया कि उन्हें जांच के लिए लाया गया लेकिन उन्होंने इसमें सहयोग नहीं किया इसलिए उन्हें पुलिस वापस ले गई। वहीं, गांधीनगर में अदालत ने आसाराम को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
गौरतलब है कि आसाराम को जोधपुर की एक अदालत से सोमवार की शाम ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था। उत्तर प्रदेश की एक लडक़ी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों के सिलसिले में अगस्त से वह जोधपुर की जेल में थे। सूरत पुलिस ने भी दो शिकायतें दर्ज की थी। इनमें एक उनके खिलाफ जबकि दूसरी उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ है। ये शिकायतें बलात्कार, यौन उत्पीडऩ, अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने और अन्य आरोपों से जुड़ी हुई हैं, जो दो बहनों ने लगाए थे।
Comments are closed.