बाज नहीं आ रहा है पाक, 24 घंटे में 25 जगहों पर गोलीबारी

jammu-kashmir-jawan-640-eनई दिल्ली, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में भारतीय सेना की 14 चौकियों पर गोलीबारी की और 82 मिलीमीटर के मोर्टार दागे हैं। 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान की ओर से 25 जगहों पर गोलीबारी हुई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। इनमें बीएसएफ के 2 जवान और 5 आम नागरिक भी हैं। शनिवार सुबह बीसएफ ने जम्मू में घुसपैठ की भी कोशिश नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को मार गिराया। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों को अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित जीरो लाइन पर बैठक के लिए बुलाया, लेकिन 2 घंटे इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया। इस पर बीएसएफ ने कुलियां-सुचेतपुर चौकी के जरिए पाकिस्तान के समक्ष फायरिंग का विरोध दर्ज कराया।

हालांकि पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश में हाथ होने से इनकार किया। उल्टे पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि पंजाब के सियालकोट शहर के पास बीएसएफ जवानों ने बिना उकसावे के फायरिंग की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से संघर्ष विराम का मुद्दा पाकिस्तान के साथ मजबूती से उठाने की अपील की है। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे 22 अक्टूबर को सीमा का दौरा करेंगे।

You might also like

Comments are closed.