एनआरआई महिला ने इंजीनियर से पहले किया शादी का वादा फिर लगा दिया लाखों का चूना
टोरंटो एवं लुधियाना. कैनेडा ले जाने के नाम पर एक शादीशुदा एनआरआई महिला ने वेटरनरी डॉक्टर और उसके मैकेनिकल इंजीनियर बेटे सुखवीर सिंह से 20 लाख ठग लिए। इस काम में महिला के पिता और दो रिश्तेदार महिलाओं समेत 8 लोगों ने उसका साथ दिया।
आरोपी डेहलों के गांव सरींह के रहने वाला सतवंत सिंह, कैनेडा में रह रही उसकी बेटी तेजिंदर कौर, मोहन सिंह, मोहन सिंह की भाभी, गांव ताज पुर का भोला, जगराओं के गांव लम्में का करनैल सिंह, करनैल सिंह की पत्नी और वकील सिंह उर्फ केके टेलर हैं।
पुलिस ने डेयरी कांप्लेक्स हैबोवाल के रहने वाले डॉक्टर सुरिंदर सिंह के बयान पर आरोपियों पर केस दर्ज किया। मार्च 2013 में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी कि वह मूल रूप से गांव जैनपुर के रहने वाले हैं और डेयरी कांप्लेक्स की सरकारी वेटरनरी डिस्पेंसरी में डॉक्टर के पद पर काम करते हैं।
सरींह के रहने वाले उनके रिश्तेदार मोहन सिंह ने 2010 में बाकी आरोपियों के साथ मिल कर उन्हें तेजिंदर कौर के बारे में बात चलाई। आरोपियों ने बताया कि कैनेडा में रह रही तेजिंदर शादी के लिए इंडिया आई है। शादी के बाद वह अपने पति को भी साथ ले जाएगी।
Comments are closed.