कैनेडा की महिलाओं ने टोरंटो में तोड़ा 28 साल पुराना रिकार्ड
टोरंटो, कैनेडा की दो महिला धावकों ने रविवार को आयोजित टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन में 28 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। लानी मार्चेट ने कैनेडा के इस अग्रणी मैराथन आयोजन में दो घंटे 28 मिनट में फिनिश लाइन छुई। लानी ने ओट्टावा निवासी सिल्विया रगर्स द्वारा 1985 में दर्ज 2 घंटे 28 मिनट 36 सेकेंड के रिकार्ड को ध्वस्त किया।
मार्चेट के फिनिश लाइन छूने के 32 सेकेंड बाद क्रिस्टिया डुकेन ने भी फिनिश लाइन छुई। डुकेन ने 2 घंटे 28 मिनट 32 सेकेंड समय के साथ रेस पूरी की और चार सेकेंड के अंतर से रगर्स का रिकार्ड तोड़ दिया।
टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन में इस साल 50 देशों के 22,000 धावकों ने हिस्सा लिया। संवाददाता सम्मेलन में मार्चेट ने कहा कि औरों की तरह वह भी इस परिणाम से हैरान हैं।
पुरुष वर्ग में भी रविवार को एक रिकार्ड बना। इथियोपिया के देरेसा चिम्सा ने दो घंटे सात मिनट पांच सेकेंड में पहला स्थान हासिल किया और 2011 में केनेथ मुंगारा द्वारा दर्ज रिकार्ड को 53 सेकेंड के अंतर से ध्वस्त किया।
Comments are closed.