दाल और कीमा बनाना जानते हैं ओबामा
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत और पाकिस्तान के आम परिवारों में खाए जाने वाले व्यंजन दाल और कीमा को अछी तरह बनाना जानते हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के दौरान ओबामा ने कहा कि 1980 के दशक में वह पाकिस्तान गए थे और वहां उनके पाकिस्तानी दोस्तों की मां ने उन्हें दाल और कीमा बनाना सिखाया था। उस वक्त वह कॉलेज में थे।
ओबामा के ऐसा कहने के बाद शरीफ ने उन्हें और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को पाकिस्तान आकर इन पकवानों का जायका लेने की दावत दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, मैंने उन्हें (शरीफ) बताया कि 1980 के दशक में मैं पाकिस्तान गया था उस वक्त मैं युवा था। कॉलेज में मेरे दो पाकिस्तानी दोस्त थे, जिनकी मां ने मुझे दाल और कीमा बनाना सिखाया। यह बहुत अछे पाकिस्तानी पकवान हैं।
Comments are closed.