शटडाउन से 1,20,000 लोगों को रोजगार नहीं मिला : व्हाइट हाउस

32046वाशिंगटन, अमेरिकी सरकार के आंशिक शटडाउन से चौथी तिमाही की आर्थिक विकास दर 0.25 प्रतिशतांक कम रह गई, साथ ही अक्टूबर माह में 1,20,000 लोगों को नौकरियां नहीं मिल पाईं। यह बात व्हाइट हाउस ने कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष जैसन फरमैन ने मंगलवार को कहा कि शटडाउन के कारण चौथी तिमाही की विकास दर 0.25 प्रतिशतांक कम रह गई। फरमैन ने कहा कि अक्टूबर में 1,20,000 लोगों को नौकरियां मिलती, जो नहीं मिल पाईं।
गत 17 वर्षो में पहली बार एक अक्टूबर को अमेरिकी सरकार को शटडाउन का सामना करना पड़ा। रिपब्लिकन सांसदों ने ओबामाकेयर के नाम से जाने जाने वाले स्वास्थ्य सेवा कानून में बदलाव करने की जिद के साथ बजट विधेयक को निश्चित सीमा अवधि पूरी होने तक पारित नहीं होने दिया, जिसके कारण शटडाउन लागू हो गया था।
इसके बाद कर्ज सीमा न बढ़ाए जाने की स्थिति में देनदारी चुकाने में अमेरिकी सरकार के असफल रहने की स्थिति में समय सीमा की ठीक आखिरी घड़ी में 16 अक्टूबर को कांग्रेस ने कर्ज सीमा को सात फरवरी तक के लिए बढ़ाने से संबंधित एक विधेयक और अमेरिकी सरकार के लिए 15 जनवरी तक कोष की व्यवस्था करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी।
फरमैन ने कहा कि अभी तक सिर्फ 12 अक्टूबर के आंकड़े के आधार पर ही उन्होंने विकास दर और रोजगार के आंकड़े दिए हैं। पूरे अक्टूबर के आंकड़े आने पर विकास दर और रोजगार के ये आंकड़े और खराब हो सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.