भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रीय अकादमी के सदस्य पद पर चयनित
वाशिंगटन, कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भारतीय मूल के सुब्रा सुरेश को प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन (आईओएम) का सदस्य चुना गया है। इसके साथ ही सुरेश यूनिवर्सिटी के एकमात्र अध्यक्ष बन गए हैं जिन्हें तीनों राष्ट्रीय अकादमियों में चुना गया है।
नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) के निदेशक रह चुके सुरेश 16 ऐसे जीवित अमेरिकियों में से एक हैं जिन्हें सभी तीनों राष्ट्रीय अकादमियों (आईओएम, नेशनल अकैड़मी ऑफ साइंस और नेशनल अकैड़मी ऑफ इंजीनियरिंग) में चुना गया है।
एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार अकादमी सदस्यता उन लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कष्ट योगदान दिया है। आईओएम ने सुरेश को स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में मलेरिया, रक्त संबंधी बीमारियों और निश्चित प्रकार के कैंसर संबंधी कोशिका यांत्रिकी में अपने अनुसंधान से योगदान देने के लिए सम्मानित किया है।
कार्नेजी मेलन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीजम् के अध्यक्ष रे लेन ने सीएमयू वैश्विक समुदाय को ईमेल के जरिए कहा कि सीएमयू के नए अध्यक्ष एक सचे वैज्ञानिक और हमारे समय के शैक्षणिक नेता हैं। तीन अमेरिकी राष्ट्रीय अकादमियों के अलावा सुरेश को अमेरिकन अकैड़मी ऑफ आटर्स एंड साइंसेस, स्पैनिश रॉयल अकैड़मी ऑफ साइसेंस, स्पैनिश रॉयल अकैड़मी ऑफ इंजीनियरिंग, जर्मन नेशनल अकैड़मी ऑफ साइसेंस, रॉयल स्वीडिश अकैड़मी ऑफ इंजीनियरिंग साइसेंस, अकैड़मी ऑफ साइंसेस ऑफ डिवेल्पिंग वर्ल्ड, इंडियन नेशनल अकैड़मी ऑफ इंजीनियरिंग, इंडियन नेशनल साइंस अकैड़मी और इंडियन अकैड़ामी ऑफ साइंस में भी चुना गया है।
Comments are closed.