प्रेम वत्स को ब्लैकबेरी नहीं खरीदने देगी सरबरस
मोबइल हैंडेसट ब्लैकबेरी की विनिर्माता कंपनी के अधिग्रहण के लिए अरबपति निवेशक प्रेम वत्स को एक निजी इक्विटी फर्म सरबरस कैपिटल मैनेजमेंट से टक्कर मिलने की संभावना है। संकटग्रस्त स्मार्टफोन विनिर्माता ब्लैकबेरी के लिए भारतीय मूल के वत्स की कंपनी ने पिछले माह 4.7 अरब डालर की पेशकश रखी थी और ब्लैकबेरी उसको हां कर चुकी है। सरबरस कैपिटल मैनेजमेंट के मामले को जानने वाले एक सूत्र ने बताया कि सरबरस ने संकेत दिया है कि वह ब्लैकबेरी के लिए 4.7 अरब डालर की अधिग्रहण योजना के मुकाबले बड़ी बोली लगाने की संभावना तलाश रही है जिसके लिए वह एक गोपनीय समझौता तैयार कर रही है।
ब्लैकबेरी ने 23 सितंबर को कहा था कि उसने फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स की अगुवाई में अधिग्रहण सौदे पर हस्ताक्षर किया है। फेयरफैक्स अरबपति निवेशक प्रेम वत्स की अगुवाई वाली कनाडाई फर्म है जो ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयरधारक है और उसके पास ब्लैकबेरी (रिसर्च इन मोशन) के करीब 10 प्रतिशत शेयर हैं।
Comments are closed.