रामदेव के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

देहरादून ,पतंजलि योगपीठ के पूर्व कर्मचारी का अपहरण करने और उसे बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में आरोपी योगगुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि जिला पुलिस की अर्जी पर रामभरत के खिलाफ गैर जमानती वारंट हरिद्वार के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सागर ने जारी किया।
पुलिस ने रामभरत के खिलाफ पतंजलि योगपीठ के पूर्व कर्मचारी नितिन त्यागी का कथित रूप से अपहरण करने और बंदी बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें अदालत से रामभरत के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिल चुका है और कई जगह पर उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि वह अभी भी फरार है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्वरूप ने कहा कि अगर जल्द ही रामभरत ने खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया तो उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। रामदेव द्वारा केंद्र सरकार की शह पर उनके और उनके सहयोगियों को फंसाए जाने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर स्वरूप ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। लेकिन कहा कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाने और दोषी को सजा दिलाने के लिए योगगुरु सहित पतंजलि के सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। त्यागी को पुलिस द्वारा छुड़ाया जा चुका है, जबकि इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

You might also like

Comments are closed.