2014 चुनाव में कांग्रेस एवं आरएसएस के बीच मुकाबला: रमेश

593FD216CE1350B76D89BE9A736D2बेंगलूर , भगवा दल को संघ परिवार का पूर्ण स्वामित्व वाला अनुषांगिक निकाय करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि अगला आम चुनाव कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच होगा। रमेश ने यह कहते हुए भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी करारा प्रहार किया कि विपक्षी दल केवल मोदी को पेश कर रहा है जबकि हम लोगों से अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा को लेकर वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ महीनों में जो कुछ हुआ है, उससे इस बात का सबूत तो मिल ही गया कि वर्ष 2014 कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस बनाम आरएसएस है क्योंकि आरएसएस जो कुछ भी आदेश देता है, भाजपा उसे मानती है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यदि इस बात के लिए सबूत की जरूरत होगी कि भाजपा नागपुर स्थित आरएसएस नामक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है तो पिछले 12-15 महीने में जो कुछ हुआ है, वह उसके लिए काफी है।

You might also like

Comments are closed.