मोदी की महारैली से पहले पटना स्टेशन पर बम धमाका

1802762पटना,नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पटना स्टेशन पर धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाका स्टेशन के टॉयलेट में हुआ है. धमाके में एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.जिस टॉयलेट में धमाके हुआ है वह प्लेटफॉर्म नंबर 10 के करीब है. जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धमाके के पास की पूरी जगह सील कर दी गई है. मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है.

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में देसी बम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा एक जिंदा बम भी बरामद भी हुआ है. इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज पटना में महारैली है. बीजेपी ने इस रैली में 4 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है. पार्टी का कहना है कि ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी रैली होने वाली है. इस रैली के लिए 11 स्पेशल ट्रेनों से समर्थकों को लाया गया है. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी इस ब्लास्ट का होना बेहद गंभीर घटना बताई जा रही है.

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों बम स्टेशन के एक टॉयलेट में रखे गए थे. एक फटा और दूसरा डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस से इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है. पुलिस सत्रों के मुताबिक शक की सुई उसी शख्स पर है जो इस घटना में घायल हुआ है.

You might also like

Comments are closed.