ओसामा को पकड़वाने वाला डॉक्टर चाहता है फिर से जांच
इस्लामाबाद,अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता खोजने में अमेरिका की मदद करने वाले डॉक्टर ने अपने खिलाफ चले देशद्रोह के मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है। संघीय शासन वाले कबाइली इलाके का एक पंचाट 30 अक्टूबर को डॉक्टर शकील अफरीदी के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला करेगा कि इस मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए या नहीं।
डॉक्टर के वकील समीउल्ला अफरीदी ने बताया कि हमने एक उचित सुनवाई कराने की अपील करते हुए याचिका दायर की है जिसमें गवाहों से दोबारा जिरह होगी और डॉक्टर के पास अपना बचाव करने का अधिकार होगा। वकील ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर की जमानत के लिए भी आवेदन किया है क्योंकि वह दो वर्ष से जेल में बंद हैं।
समीउल्ला ने कहा कि हालांकि उनकी सजा स्थगित कर दी गई है, लेकिन आदेश में कहा गया है कि वह जेल में ही रहेंगे। एबटाबाद में दो मई 2011 को अमेरिकी कमांडो के अभियान में ओसामा के मारे जाने के तुरंत बाद डॉक्टर अफरीदी को गिरफ्तार किया गया था। डॉक्टर को आतकंवादी समूह लश्कर-ए-इस्लाम के साथ कथित रूप से संबंध रखने के मामले में देशद्रोह का दोषी करार दिया गया है।
Comments are closed.