विवादों से घिरे बिशप को वेटिकन ने किया निलंबित
वेटिकन सिटी,शानो शौकत और खर्चीली जीवन शैली के कारण विवादों में घिरे जर्मनी के कैथोलिक बिशप को बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया।
जर्मनी में लिमबर्ग के बिशप फ्रेंज पीटर तेबार्ज्स वान एस्ट अपने आवास और कार्यालय के पुननिर्माण पर भारी भरकम धनराशि खर्च और बिजनेस क्लास से भारत की यात्रा करने पर विवादों से घिरे हैं। इन विवादों पर सफाई देने के लिए हाल में उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। पोप से मिलने के लिए उन्हें रोम में आठ दिनों तक इंतजार करना पड़ा था। वेटिकन ने एक बयान में कहा, ऐसे हालात में बिशप अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं। इस बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उन्हें कितने समय के लिए निलंबित किया गया है लेकिन कहा गया है कि यह लिमबर्ग में उनके द्वारा खर्च की गई धनराशि की वित्तीय जांच पर निर्भर करता है।
Comments are closed.