मर्केल की जासूसी पर अमेरिकी राजदूत तलब
बर्लिन,जर्मनी ने लंबे समय से चांसलर एंजेला मर्केल के टेलीफोन की निगरानी किए जाने पर गुरुवार को अमेरिकी राजदूत को तलब किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी द्वारा कई वर्षो से अपनी जासूसी किए जाने का दावा करते हुए मर्केल राष्ट्रपति बराक ओबामा से फोन पर आपत्ति जता चुकी हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मर्केल ने ओबामा से स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि यह सच निकला तो विश्वास को आघात पहुंचाने वाला होगा क्योंकि जर्मनी और अमेरिका में दशकों से गहरे संबंध हैं। इस तरह की कोशिश अस्वीकार्य है और इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि इस मसले पर अमेरिकी प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उम्मीद है कि जर्मनी के खिलाफ निगरानी अभियान पर उसकी ओर से स्पष्टीकरण दिया जाएगा। गौरतलब है कि जर्मनी की विदेश खुफिया एजेंसी बीएनडी और सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी संघीय सुरक्षा कार्यालय ने जांच के दौरान चांसलर की संदिग्ध निगरानी किए जाने के संकेत दिए थे। इसके बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ।
Comments are closed.