जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर सभी राष्ट्र सहयोग करें: संयुक्त राष्ट्र
कोपेनहेगन , संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्व में हरियाली लाने की ओर अपने कार्य और लक्ष्य को बढ़ाना होगा। इसके लिए सभी राष्ट्रों को नई नीतियां बनाना, निवेश और एक-दूसरे के साथ सहयोग करना होगा।
मून ने मंगलवार को यहां ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ फोरम (3जीएफ) के वार्षिक सत्र के समापन पर अपने वक्तव्य में कहा, पर्यावरण में स्वछ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के लिए सभी राष्ट्रों की सरकारों, बहुपक्षीय निवेश बैंकों, निजी वित्त, नागरिक समाज, जागरूक समुदाय और निजी क्षेत्रों के सहयोग की जरूरत होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मून ने यह भी कहा कि उन्होंने सितंबर 2011 में सभी कार्यो के लिए सतत ऊर्जा के प्रयोग की बात कही, जिससे आपस में संबंधित तीन वैश्विक मुद्दों विश्व के लिए आधुनिक ऊर्जा सेवा, ऊर्जा की प्रभावशीलता में वृद्धि और विश्व के ऊर्जा सम्मिश्रण में नवीनीकरणीय ऊर्जा की साझेदारी को 2030 तक हासिल किया जा सके।
मून ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से वित्तीय कारकों को स्थानांतरित करने के लिए प्रयासरत हैं और वित्तीय कारकों एवं निवेशकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
Comments are closed.