भारतीय-अमेरिकी दंपति ने दान दिए एक करोड़ 20 लाख डॉलर
ह्यूस्टन , एक भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति दंपत्ति ने डलास यूनिवर्सिटी को एक करोड़ 20 लाख डॉलर दान दिए हैं जो विवि के 57 साल के इतिहास में सबसे बड़ा अनुदान है। इस धनराशि का इस्तेमाल नए अकादमी भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा।
सतीश और यास्मीन गुप्ता द्वारा दान की गई धनराशि से इमारत का निर्माण कार्य 2015 में शुरू होगा और इसका नाम सतीश एंड यास्मीन गुप्ता कालेज आफ बिजनेस होगा।
सतीश गुप्ता ने बताया कि अभी तक कालेज आफ बिजनेस की कक्षाएं इधर-उधर लगती हैं। हमें उम्मीद है कि नई इमारत बनने के बाद सभी कक्षाएं एक ही भवन में लगेंगी।
Comments are closed.