कैनेडा से आए मिशनरी से इलाहाबाद में ईसाई महोत्सव में बवाल, 6 गिरफ्तार
इलाहाबाद, भगवा ब्रिगेड के विरोध के साथ पुलिस और पीएसी के सुरक्षा चक्र के बीच मसीही समुदाय की ओर से मित्रता महोत्सव 2013 का बुधवार को आगाज हो गया। केपी कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित मित्रता महोत्सव को लेकर विरोध-प्रदर्शन के कारण इसमें हिस्सा लेने वालों की संख्या कुर्सियों के सापेक्ष आधी ही रही। भगवा ब्रिगेड इस महोत्सव का विरोध पिछले कुछ दिन से कर रही है। मंगलवार को मंच पर भी तोडफ़ोड़ की गई थी। बुधवार की शाम को मित्रता महोत्सव शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में वीएचपी, बजरंगदल और एबीवीपी के कार्यकर्ता अंदर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। धर्मांतरण बंद करो, पैसे का लालच देकर धर्मांतरण नहीं होने देंगे सहित कई उत्तेजक नारे लगाते हुए वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की। भगवा ब्रिगेड के विरोध को देखते हुए पहले से बड़ी संख्या में तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों ने इनको रोकने की कोशिश की। भगवा ब्रिगेड के उग्र तेवर को शांत करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठी का सहारा लिया। पुलिस की लाठियों से विरोधियों की भीड़ तितर-बितर हो गई। लाठीचार्ज में 6 से यादा लोगों को चोटें भी लगी है। पुलिस ने वीएचपी नेता रामरक्षा द्विवेदी सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
मित्रता महोत्सव शुरू होने से पहले भगवा ब्रिगेड के विरोध को देखते हुए एसएसपी उमेश श्रीवास्तव ने मौके का दौरा किया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। पुलिस और पीएसी के बाद आरएएफ के जवान भी मौके पर तैनात थे। महोत्सव के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग आए थे। इलाहाबाद के इर्द-गिर्द के जिलों से ग्रामीण भी महोत्सव में हिस्सा लेने आए थे। मित्रता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आए अधिकांश लोगों ने कुछ साल पहले ही धर्म परिवर्तन किया था। शाम को 6 बजे के करीब महोत्सव स्थल पर दूर-दराज से लाकर शहर के विभिन्न कालेजों में टिकाए गए लोगों की भीड़ बढऩे लगी। आधा मैदान भर जाने के बाद कैनेडा से आए पीटर एग्रीन ने प्रभु यीशू मसीह का अंग्रेजी में संदेश देना शुरू दिया। गांव-देहात से आयी भीड़ के पल्ले यह संदेश पड़े इसलिए एक दुभाषिया भी मंच पर मौजूद था। बुधवार से प्रारंभ हुआ यह महोत्सव 27 अक्टूबर तक चलेगा। विहिप का आरोप है मित्रता महोत्सव के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है।विहिप के इस आरोप को ईसाई धर्म प्रांत के विशप ने खारिज किया है।
Comments are closed.