मेनका ठक्कर की शपथ , पूरा साल ड्रांस कॉन्सर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग देगी

ब्रैम्पटन , मैं यहां पर 16 नवंबर को होने वाले एक कार्यक्रम के संबंध में अपने अनुभव को पहले से ही बयां कर रही हूं। इस संबंध में आप विज्ञापन भी देख सकते हैं। ये विषय सभी को स्पर्श करता है इसलिए इसे एक सामाजिक और कलात्मक प्रभाव भी दिया गया है।
आप सभी पहले से ही मेनका ठक्कर के बारे में जानते ही होंगे जिसे 2013 गवर्नर जनरल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर परफार्मिंग आट्र्स-डसं के लिए दिया गया है। कैनेडा में ये किसी भी कलाकार के लिए सर्वोच्च सम्मान है और पहली बार ये एक गैर पश्चिमी डांस कलाकार को दिया गया है। इस अवॉर्ड से मेनका के नृत्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को भी मान्यता मिलती है।
मेनका एक नृत्यंगना होने के साथ ही कोरियोग्राफर, टीचर और संस्थान निर्माता भी हैं। गवर्नर जनरल ऑफ कैनेडा सम्मानीय डेविड जॉनस्टन से अवॉर्ड प्राप्त करने के मौके पर मेनका ने कैनेडा के लोगों के लिए एक मूविंग शपथ भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ये पल मुझे मेरी जिंदगी के उन पलों की याद करवाते हैं जो कि बीत चुके हैं। डांस में मैंने अपनी कलात्तकता को दिखाया है और मैं अंदर तक इससे प्रभावित हुई हूं। कैनेडा में 40 साल से काम करते हुए इतना अच्छा अहसास कभी नहीं मिला।
जिन लोगों ने मेरे साथ मंच पर, स्टूडियो में, संग्राहलयों में और अन्य जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों में मेरा साथ घंटो बिताए हैं, वे सभी जानते हैं कि नॉदर्न बीसी और ओंटारियो मेेरे अंदर किस कदर बसे हुए हैं। मैं क्या 72 साल की उम्र में भी अपना काम जारी रख सकती हूं। ये एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर मैं अपने आप से ही पूछती हूं।
मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे कैनेडा में इतने अवसर मिले और आज मैं सफलता के इस स्तर पर विराजमान हूं। मुझे अपने भारतीय डांस पर गर्व है जो कि सभी कैनेडियनों को अपार आनंद देता रहा है। नई तकनीक की मदद से अब मैं उन्हें अपने स्टूडियो से लाइव स्ट्रीमिंग भी दे सकती हूं। इस पर काम पहले से ही शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में इसे सच भी कर दिखाया जाएगा।
अब आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, स्मार्टफोन या लैपटॉप पर लाइव देख सकते हैं। अपने घर पर या सफर के दौरान भी, पब्लिक समारोह में या किसी थिएटर, सिनेमा, लाइबेरी, कम्युनिटी सेंटर, यूनिवर्सिटी या अन्य किसी जगह पर देख सकते हैं। इसके लिए बस हाई स्पीड इंटरनेट ही चाहिए। आप 16 नवंबर को इस पर पहली डांस प्रस्तुति की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.