अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,160 आतंकवादी मारे गए: पाक
इस्लामाबाद ,विवादास्पद ड्रोन हमलों की वैधता पर बहस के बीच पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि देश के अशांत कबायली इलाके में सीआईए के मानवरहित जासूसी विमानों के हमले में 2100 से अधिक आतंकवादी और 67 नागरिक मारे गए हैं। गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने सीनेट को बताया कि 12, 404 लोग आतंकवाद की घटना में मारे गए हैं। सरकार संचालित रेडियो पाकिस्तान ने गृह मंत्री के हवाले से बताया कि 2, 160 आतंकवादी और 67 नागरिक अभी तक ड्रोन हमलों में मारे गए हैं।
उनकी टिप्पणी ऐसे मौके पर आई है जब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन हमलों में काफी नागरिक हताहत हुए हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हाल ही में कहा था कि इनमें से कुछ हमले युद्ध अपराध के समान हैं। ड्रोन विमानों के हमले पाकिस्तान में एक भावनात्मक मुद्दा हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 23 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी प्रथम बैठक में ड्रोन हमले के मुददे को उठाया था।
Comments are closed.