जेठमलानी की शिकायत पर हाईकोर्ट ने भाजपा से मांगा जवाब

Ram_B_28052013नई दिल्ली , भाजपा से निष्कासित राय सभा सदस्य रामजेठमलानी की याचिका पर हाईकोर्ट ने पार्टी के ससंदीय बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जेठमलानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने निष्कासन को चुनौती दी है। कोर्ट ने संसदीय बोर्ड के सदस्यों को समन जारी करते हुए इस बाबत जवाब मांगा है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। इसके लिए कोर्ट ने अगले वर्ष तीस जनवरी तक का समय दिया है।
गौरतलब है कि जेठमलानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को छोडक़र सभी सदस्यों से 50 लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि वह बोर्ड के फैसले को अमान्य और शून्य करार दे।
जेठमलानी ने कहा कि उनको निष्कासित करने का फैसला द्वेष से प्रेरित था और उसका उद्देश्य उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है। संसदीय बोर्ड भाजपा की सर्वोच नीति नियामक संस्था है और इसके 12 सदस्य हैं। सुषमा स्वराज और अरुण जेटली पर खुलेआम हमला करने के कारण जेठमलानी को छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था।

 

You might also like

Comments are closed.